मांड गायकी के बेताज बादशाह अली-गनी सिखाएंगे मांड गायकी, मांड गायन कार्यशाला के लिए यहाँ करना होगा आवेदन !

देखा गया

जवाहर कला केन्द्र में 10 दिवसीय मांड गायन कार्यशाला का आयोजन


Media Kesari

Jaipur (Rajasthan)

जयपुर: जवाहर कला केन्द्र में कला संसार मधुरम के अंतर्गत 27 सितंबर से 6 अक्टूबर तक 10 दिवसीय मांड गायन कार्यशाला ( Mand singing workshop) का आयोजन किया जा रहा है। प्रतिभागियों को मांड गायकी के बेताज बादशाह अली मोहम्मद और गनी मोहम्मद ( Mand singer duo Ustad Ali Gani) के सानिध्य में मांड गायकी सीखने का अवसर मिलेगा। परिजात-2 दीर्घा में सायं 4 बजे से 6 बजे तक प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Media Kesari  Jaipur (Rajasthan)  जयपुर: जवाहर कला केन्द्र में कला संसार मधुरम के अंतर्गत 27 सितंबर से 6 अक्टूबर तक 10 दिवसीय मांड गायन कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। प्रतिभागियों को मांड गायकी के बेताज बादशाह  अली मोहम्मद और गनी मोहम्मद के सानिध्य में मांड गायकी सीखने का अवसर मिलेगा। परिजात-2 दीर्घा में सायं 4 बजे से 6 बजे तक प्रशिक्षण दिया जाएगा।


 इच्छुक प्रतिभागी केन्द्र के रिसेप्शन से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं, साथ ही आनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है। 16 वर्ष से अधिक आयु के प्रतिभागी कार्यशाला में नि:शुल्क हिस्सा ले सकते हैं।

 आवेदन की अंतिम तिथि 26 सितंबर निर्धारित की गयी है।

Post a Comment

0 Comments