Rajasthan Election 2023
कार्यकर्ताओं ने फलों से तौला
Media Kesari
Jaipur
जयपुर- किशनपोल विधानसभा प्रत्याशी अमीन कागजी ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। इसी कड़ी में गुरूवार को वार्ड नं. 60, 61, 64, 65 एवं 75 में जनसम्पर्क किया। इस दौरान पार्षद मोहम्मद फारूक, पार्षद आएशा सिद्दीकी, पार्षद नसरीन बानो, पार्षद मोहम्मद जकरिया, पार्षद मोहम्मद शोएब, ब्लॉक अध्यक्ष गजनफर अली तथा अन्य कार्यकर्ता एवं क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस दौरान छोटी मस्जिद रहमानी के सामने फसीउद्दीन रहमानी, वार्ड नं. 65 में पार्षद कार्यालय के पास रियाजुद्दीन तथा चीते वालों की मस्जिद के सामने मोहम्मद शकील एवं कार्यकर्ताओं द्वारा कागजी को फलों से तौला गया। इसके बाद मोहल्ला पेगान, चीते वालों का रास्ता,जग्गनाथ शाह का रास्ता,रामगंज बाजार में जनसंपर्क किया गया।
जनसम्पर्क कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में जगह- जगह पर महिलाओं और बुजुर्गों ने कागजी का फूल—मालाओं एवं साफा पहनाकर स्वागत् किया गया। रामगंज बाजार में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कागजी ने कहा कि मैंने दिन- रात एक करके किशनपोल विधानसभा में अनेकों विकास कार्य किये हैं।
इन्हीं विकास कार्यों के आधार पर अपनी मेहनत और आपके आशीर्वाद मैं यह चुनाव लड़ रहा हूं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि विधानसभा के प्रत्येक जन- जन तक कांग्रेस सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाकर फिर से एक बार विधायक बनाने का प्रण लेवें।
0 Comments