Rajasthan Election 2023 -झलकियां ....मतदान के लिए कतार में लगे थर्ड जेंडर मतदाता .. देखें विभिन्न जिलों के मतदान केंद्रों की तस्वीरें

देखा गया

राजस्थान विधानसभा आम चुनाव-2023

 

199 विधानसभा क्षेत्रों के 51,890 मतदान केन्द्रों पर हुआ मतदान 

प्रदेश में हुआ सफल, सुचारू और व्यवस्थित मतदान

नव विवाहितों, महिलाओं, युवाओं और दिव्यांगों ने किया उत्साह पूर्वक मतदान

शाम 5 बजे तक 68.24 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान कर निभाई लोकतंत्र के उत्सव में भागीदारी


 Media Kesari

Jaipur

जयपुर, 25 नवम्बर। राजस्थान विधानसभा आम चुनाव- 2023 के लिए 199 विधानसभा क्षेत्रों के 51,890 मतदान केन्द्रों पर शनिवार 25 नवम्बर को आमतौर पर शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सम्पन्न हुआ। नव विवाहित जोड़ों, दिव्यांग, थर्ड जेंडर, आदिवासियों, वृद्धों और युवाओं सहित सभी मतदाताओं ने मतदान में  उत्साहपूर्वक भागीदारी की। 

Media KesariJaipurजयपुर, 25 नवम्बर। राजस्थान विधानसभा आम चुनाव- 2023 के लिए 199 विधानसभा क्षेत्रों के 51,890 मतदान केन्द्रों पर शनिवार 25 नवम्बर को आमतौर पर शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सम्पन्न हुआ। नव विवाहित जोड़ों, दिव्यांग, थर्ड जेंडर, आदिवासियों, वृद्धों और युवाओं सहित सभी मतदाताओं ने मतदान में  उत्साहपूर्वक भागीदारी की।

कोटा में मतदान के लिए कतार में लगे थर्ड जेंडर मतदाता

मुख्य निर्वाचन अधिकारी  प्रवीण गुप्ता ने बताया कि शनिवार शाम 5 बजे तक प्रदेश में अंतिम रूप से 68.24  प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। शहरी, ग्रामीण और दूर-दराज के मतदान केन्द्रों पर भी सुबह 7 बजे ही मतदाता बड़ी संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचने लगे। दिनभर हंसते-मुस्कराते, उत्साह से लबरेज मतदाताओं का तांता मतदान केन्द्रों पर लगा रहा। शाम 6 बजे तक भी कई स्थानों पर मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लम्बी कतारें लगी थीं।

राजस्थान के विभिन्न कोनों की कुछ झलकियां --


राजसमंद जिले में मतदान करने जाते 110 वर्षीय मतदाता  मोहनसिंह झाला

राजसमंद जिले में मतदान करने जाते 110 वर्षीय मतदाता  मोहनसिंह झाला

किशनगढ़-बास विधानसभा क्षेत्र में सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करता एक मतदान केन्द्र

किशनगढ़-बास विधानसभा क्षेत्र में सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करता एक मतदान केन्द्र

बाड़मेर जिले के स्टेशन रोड स्थित एक मतदान केन्द्र पर नव-मतदाता के साथ परिजन

मुख्य निर्वाचन अधिकारी  प्रवीण गुप्ता ने बताया कि शनिवार शाम 5 बजे तक प्रदेश में अंतिम रूप से 68.24  प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। शहरी, ग्रामीण और दूर-दराज के मतदान केन्द्रों पर भी सुबह 7 बजे ही मतदाता बड़ी संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचने लगे।

कोटा जिले में एक दिव्यांग प्रबन्धित मतदान केन्द्र

कोटा जिले में एक दिव्यांग प्रबन्धित मतदान केन्द्र

ग्राम पंचायत हीरिया खेड़ी के गांव दुनिया स्थित एक मतदान केन्द्र पर प्रथम मतदाता का अभिनन्दन

दिनभर हंसते-मुस्कराते, उत्साह से लबरेज मतदाताओं का तांता मतदान केन्द्रों पर लगा रहा। शाम 6 बजे तक भी कई स्थानों पर मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लम्बी कतारें लगी थीं।  राजस्थान के विभिन्न कोनों की कुछ झलकियां --

पाली जिले में एक महिला मतदान केन्द्र

पाली जिले में एक महिला मतदान केन्द्र

बारां जिले में गोयरा ग्राम पंचायत के बिल खेड़ा माल मतदान केन्द्र पर पीवीटीजी समूह में आने वाली सहरिया जनजाति की महिला मतदाता

बारां जिले में गोयरा ग्राम पंचायत के बिल खेड़ा माल मतदान केन्द्र पर पीवीटीजी समूह में आने वाली सहरिया जनजाति की महिला मतदाता

पाली जिले के बाली विधानसभा क्षेत्र में एक सजा-धजा दूल्हा बारात रवाना होने से पहले वोट डालने मतदान केन्द्र पहुंचा

पाली जिले के बाली विधानसभा क्षेत्र में एक सजा-धजा दूल्हा बारात रवाना होने से पहले वोट डालने मतदान केन्द्र पहुंचा


राजसमन्द जिले में धोइंदा निवासी संगीता पुत्री मोहनलाल ने शादी के बाद विदाई से पहले अपना वोट दिया


एक मतदान केन्द्र पर महिला मतदाताओं की कतारें

एक मतदान केन्द्र पर महिला मतदाताओं की कतारें

Post a Comment

0 Comments