विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन
Media Kesari
Jaipur
जयपुर - 83 बटालियन, द्रुत कार्य बल ने मुख्यालय लालवास, जयपुर में भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रवीण कुमार सिंह, कमाण्डेण्ट के नेतृत्व में शुक्रवार एक दिसंबर से स्वच्छता पखवाडा की शुरुआत की। स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता पखवाडा का आयोजन किया जा रहा है जो 15 दिसंबर तक चलेगा। स्वच्छता पखवाडा के प्रथम दिवस पर वाहिनी के अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों एव जवानों ने भारत को एक स्वच्छ राष्ट्र की संकल्पना के साथ सभी वर्ग के नागरिकों के साथ मिलकर स्वच्छता में सहयोग हेतु जागरूकता फैलाने एवं स्वच्छ भारत बनाने में भागीदार बनाने के लिए सकंल्प लिया।
इस अवसर पर प्रवीण कुमार सिंह, कमाण्डेण्ट 83 बटालियन ने जवानों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करते हुए बताया कि भारत को स्वच्छ राष्ट्र बनाने की इस संकल्पना में हमें सर्व प्रथम स्वच्छता की शुरूआत स्वंय से करते हुए अपने घर, कार्य क्षेत्र एवं अपने गॉव से करनी होगी साथ ही अन्य लोगों को भी स्वच्छता के प्रति प्रेरित करना होगा।
0 Comments