'Manipur to Mumbai'
कैलाश शर्मा ✍🏻
( लेखक जयपुर ग्रामीण संसदीय क्षेत्र के प्रमुख कांग्रेस साथी हैं)
Media Kesari
राहुल गांधी की 14 जनवरी से प्रारंभ हो रही भारत न्याय यात्रा (Rahul Gandhi Bharat Nyay Yatra) सादगी की तलबगार है, तभी यह प्रभावशाली रहेगी अन्यथा ग्लैमर व लवाजमे से ओत-प्रोत रही तो औपचारिक बन कर रह जायेगी। इस यात्रा का उपयोग राहुल गांधी कांग्रेस को मजबूत करने के लिए करें और इसके लिए जन-संवाद पर अधिक फोकस करें।
यात्रा मार्ग
यात्रा का मार्ग हाईवे या एक्सप्रेस वे न हो बल्कि गांवों-ढाणियों, कस्बों-शहरों के बीच से हो। इस यात्रा के दौरान
- गांवों-ढाणियों के किसानों, खेतीहर मजदूरों, मनरेगा श्रमिकों से मिलें.. बात करें व फीडबैक लें..
- गांवों की सरकारी स्कूलों-अस्पतालों में जरूर जायें, वहाँ बच्चों-शिक्षकों, मरीजों-चिकित्सकों से जरूर मिलें.. वहाँ परफेक्ट इनपुट मिलेगा..
- यात्रा के दौरान 5-10 दशक से कांग्रेस के लिए सक्रिय कांग्रेस परिवारों से अवश्य मिलें, उनके घर जाकर चाय-भोजन करें।
- ग्रामीण इलाकों में पंचायत पार्षदों-सरपंचों से तथा नगरीय क्षेत्रों में पार्षदों-चेयरमैन आदि से समूह में मिलें।
- रास्ते में ठेले-थड़ी वालों, दुकानदारों आदि से राम-राम भी करते चलें।
साथ कौन रहे
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) प्रचारित तो बहुत हुई, लेकिन इसका राजनीतिक लाभ कांग्रेस को अपेक्षित नहीं मिल पाया। इसकी वजह थी राहुल गांधी को राह में 90% से अधिक AICC पदाधिकारियों व बड़े नेताओं ने घेर रखा था और यात्रा के जरिए परफेक्ट इनपुट नहीं मिल पाया।
अतः इस बार यात्रा को AICC पदाधिकारियों व बड़े नेताओं की अनावश्यक जकड़न व घेराबंदी से मुक्त रखा जाए। यह अति आवश्यक है।
यात्रा जहाँ भी हो.. वहाँ
- उस प्रांत का AICC प्रभारी-सह प्रभारी,
- संबंधित प्रांत का प्रदेश अध्यक्ष व विधायक दल नेता..
- संबंधित लोकसभा क्षेत्र का प्रत्याशी/पूर्व सांसद
- संबंधित विधानसभा क्षेत्र का विधायक/प्रत्याशी व पूर्व विधायक
- संबंधित पंचायत समिति क्षेत्र के प्रधान-प्रतिनिधि
-संबंधित ग्राम पंचायत/नगरपालिका के चेयरमैन/सरपंच-वार्ड पार्षद
- संबंधित जिले के प्रदेश कांग्रेस प्रभारी
- संबंधित ब्लॉक के कांग्रेस प्रभारी
- संबंधित जिला-ब्लॉक व मंडल-नगर इकाइयों के पदाधिकारी व कांग्रेस परिवार जन
आदि ही रहें..
- बाहरी नेताओं की अनावश्यक मौजूदगी न हो
यात्रा में क्या हो ?
- यह यात्रा केवल भारत न्याय यात्रा तक सीमित न रहे बल्कि इस यात्रा के जरिए राजनीतिक व सामाजिक इनपुट्स भी एकत्र किये जायें।
- विगत एक दशक से राज कर रही नरेन्द्र मोदी की भाजपा सरकार के कृत्यों से नागरिकों व देश को जो नुकसान हुआ है, उस पर भी नागरिकों से चर्चा करें।
- इस यात्रा के जरिए राहुल गांधी ग्रासरूट लेवल पर कांग्रेस परिवारों से अधिक मिलें तथा उन्हें उनके बूथ पर कांग्रेस को लीड दिलवाने तथा ग्राम-नगर में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए प्रेरित करें।
तभी भारत यात्रा सार्थक व कांग्रेस के लिए लाभकारी हो सकेगी।
0 Comments