Rajasthan New DGP
PHQ rajasthan latest news
Utkal Ranjan Sahoo ने संभाला कार्यभार
Media Kesari
Jaipur
30 दिसंबर,2023
जयपुर - उत्कल रंजन साहू ने आज शनिवार को प्रातः पुलिस मुख्यालय में महानिदेशक पद का कार्यभार संभाल लिया है।
गौरतलब है कि निवर्तमान DGP उमेश मिश्रा ने VRS के लिए आवेदन किया था जो मंज़ूर हो चुका है।
जानें नए DGP के बारे में
राजस्थान के नए डीजीपी बनाए गए उत्कल रंजन साहू (Utkal Ranjan Sahoo) मूलरूप से ओडिशा के रहने वाले हैं।
WATCH VIDEO
एम.टेक. (इंजी. भूविज्ञान) की डिग्री रखने वाले आईपीएस उत्कल रंजन साहू अभी राजस्थान पुलिस में महानिदेशक एवं कमांडेंट जनरल, होम गार्ड्स पद पर सेवाएं दे रहे हैं। इनको डीजीपी का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।
बता दें कि राजस्थान के नए डीजीपी उत्कल रंजन साहू ने 18 नवंबर 1991 को जोधपुर एएसपी पद से पुलिस सेवा शुरू की थी।
इसके बाद आईपीएस उत्कल रंजन साहू सीकर, हनुमानगढ़, बाड़मेर, बांसवाड़ा, श्रीगंगानगर, भीलवाड़ा, धौलपुर व जोधपुर जिले में एसपी पद पर भी रहे।
राजस्थान डीजीपी पद पर उमेश मिश्रा 27 अक्टूबर 2022 से सेवाएं दे रहे थे। इससे पहले इंटेलिजेंस, एटीएस, एसओजी में भी रहे हैं।
आईपीएस उमेश मिश्रा ने 25 नवंबर 1992 को जयपुर के रामगंज एसीपी पद से सेवाएं शुरू की थी। कोटा सिटी, पाली, भरतपुर व चूरू जैसे जिलों में एसपी भी रहे।
0 Comments