latest crime news,latest crime news in rajasthan
Media Kesari
Jaipur
जयपुर - अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध शाखा/एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स दिनेश एम एन (Dinesh MN) के निर्देशानुसार एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (anti gangster task force in rajasthan) द्वारा लगातार गैगंस्टरो व ईनामी अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाहियां की जा रही है। इसी क्रम में टीम द्वारा कोटा शहर के 10 हजार के ईनामी अपराधी को चितौडगढ के भादसोडा चौराहा से गिरफ्तार किया गया है।
महानिरीक्षक पुलिस अपराध शाखा प्रफुल्ल कुमार के सुपरविजन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विद्या प्रकाश व राजेश मलिक के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल मदन लाल शर्मा, कांस्टेबल अरूण कुमार, श्रवण कुमार, कुलदीप सिंह व कांस्टेबल चालक सुरेश कुमार को आसूचना संकलन व तलाश ईनामी अपराधी हेतु कोटा, भरतपुर, उदयपुर रेंज रवाना किया गया था।
सोमवार को टीम के सदस्य हैड कांस्टेबल मदन लाल शर्मा एवं कांस्टेबल श्रवण कुमार को आरोपी भारत मीणा पुत्र राजकुमार मीणा के संबंध में सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी वर्तमान में सावरिया सेठ मंदिर चितौडगढ के आस पास फरारी काट रहा है। इस पर टीम द्वारा ईनामी अपराधी भारत को भादसोडा चौराहा, मंडपिया रोड चितौडगढ से डिटेन कर पुलिस थाना रेल्वे कॉलोनी कोटा शहर को सूपूर्द कर गिरफ्तार करवाया गया।
उक्त इनामी अपराधी पुलिस थाना रेल्वे कॉलोनी जिला कोटा शहर के प्रकरण संख्या 291/23 धारा 307, 323, 504, 143, 195ए व 120 बी भा.द.स. एवं 3/25, 9/25 आर्म्स एक्ट में वांछित चल रहा था। उक्त आरोपी पर लगभग 06 आपराधिक प्रकरण दर्ज है जो फायरिंग एवं अवैध वसूली के प्रकरण में 04 माह से फरार था जिस पर पुलिस अधीक्षक जिला कोटा शहर की ओर से 10 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया हुआ है।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में एजीटीएफ टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विद्या प्रकाश का कुशल नेतृत्व रहा एवं मदन लाल शर्मा हैड कानि 152 (कोटा शहर), श्रवण कुमार कानि0 822 की विशेष भूमिका रही व अरूण कुमार कानि0 792, कुलदीप सिंह कानि0 258, तकनीकी भूमिका रहीं।
0 Comments