दिल्ली के अनुभवी शिक्षकगणों द्वारा करवाई जाएगी तैयारी
जरूरतमंद अथवा अनाथ अभ्यर्थियों को फीस में दी जाएगी विशेष छूट
Media Kesari
Jaipur
जयपुर:- जयपुर में नेक्स्ट आईएएस (Next IAS) द्वारा एक भव्य कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जयपुर के अनेक सिविल सेवा के अभ्यर्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। नेक्स्ट आईएएस( Next IAS) के संस्थापक बी सिंह सर ( B.Singh Sir, CMD MADE EASY Group) द्वारा सिविल सेवा कोचिंग संस्थान की भूमिका एवं सफलता सूत्र पर वृहत् चर्चा की गई।
बी सिंह (B.Singh sir) ने बताया कि उनका यह सपना है कि दिल्ली की तर्ज पर ,उन्ही मापदंडों और उच्च गुणवक्ता के साथ सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी जयपुर में भी उपलब्ध हो सके ताकि देश की इस कठिनतम परीक्षा को आसान बनाया जा सके।
बी सिंह (B.Singh sir) ने बताया कि अनाथ अथवा जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति कमज़ोर है,उनको फीस में विशेष छूट का भी प्रावधान रखा गया है।
कार्यक्रम में अन्य प्रतिष्ठित शिक्षकगण जैसे विभास झा सर(vibhas jha sir) , उपेंद्र अनमोल सर(upendra anmol sir) एवम संजीव श्रीवास्तव सर( Sanjeev S rivastav sir )द्वारा अभ्यर्थियों के साथ परीक्षा संबंधित विभिन्न आयामों पर चर्चा की गई।
इस सेमिनार द्वारा छात्रों को ना सिर्फ इस परीक्षा को समझने का मौका मिला बल्कि सिविल सेवा परीक्षा से जुड़ी सारी भ्रांतियों को दूर करने का एक सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ। इस सेमिनार के माध्यम से छात्रों के व्यक्तिगत प्रश्नों का भी समाधान प्रसिद्ध शिक्षकों द्वारा किया गया।
0 Comments