नवलगढ़ के सूर्यमंडल में चार दिन तक होंगे रंगारंग कार्यक्रम एवम् प्रतियोगिताएं
बंगाली कलाकारों की प्रस्तुतियां रहेंगी आकर्षण का केन्द्र
मोरारका फाउंडेशन चेयरमैन भारती मोरारका गुरुवार को आएंगी नवलगढ़
Media Kesari
Nawalgarh (Jhunjhunu)
नवलगढ़. भारत में जैविक खेती में अग्रणी मोरारका फाउंडेशन ( Morarka Foundation) के तत्वावधान में 27 वें शेखावाटी उत्सव ( 27th Shekhawati Utsav) का आगाज़ तहत कस्बे के रामदेव मंदिर के पास स्थित सूर्य मंडल में गुरुवार को सुबह 11 बजे ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ होगा। इसी के साथ खेल प्रेमी अगले चार दिन तक ना सिर्फ ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताओं के रोमांच से सराबोर हो सकेंगे बल्कि इस दौरान होने वाली विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का भी आनंद ले सकेंगे।
मोरारका फाउंडेशन की प्रोजेक्ट मैनेजर जुगना स्वामी (Jugna Swami) ने बताया कि पहले दिन होने वाली हरदड़ा व राउंडर बल्ला प्रतियोगिता में 12 टीमें भाग लेंगी। उन्होंने बताया कि 27वें शेखावाटी उत्सव ( ( 27th Shekhawati Utsav) का उद्घाटन नौ फरवरी को दोपहर तीन बजे कस्बे के सूर्यमंडल मैदान में होगा। इसके शुभारंभ पर नगरपालिका के पास से राजस्थानी संस्कृति से ओतप्रोत विभिन्न तरह की झांकियां निकाली जाएगी। जो सूर्यमंडल पहुंचेगी। तीनों दिन रात को भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इसमें अलग-अलग जगहों की लोकप्रिय कलाकारों की टीम अपनी प्रस्तुति देंगी। वहीं इस बार शेखावाटी उत्सव में 10 फरवरी को बंगाली कलाकरों की प्रस्तुतियां भी आकर्षण का केन्द्र रहेंगी।
चार दिन में ये होंगी प्रतियोगिताएं
प्रोजेक्ट मैनेजर जुगना स्वामी ने बताया कि आठ फरवरी को सुबह 11 बजे से ग्रामीण खेल हरदड़ा, राउण्डर बल्ला,सतोलिया, लूणक्यार प्रतियोगिता, नौ फरवरी को सुबह 10 बजे से सभी सरकारी व गैर सरकारी एवं शेखावाटी कलाओं की प्रदर्शनियां, सुबह साढ़े 10 बजे से स्कूली छात्राओं की पोस्टर एवं पेंटिंग प्रतियोगिता, सुबह 11 बजे ऑर्गेनिक फूड बाजार का उद्घाटन, सुबह 11 से ही विभिन्न ग्रामीण एवं स्कूली खेल, दोपहर एक बजे से स्कूली छात्राओं के विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, एक बजे से ही सीनियर वर्ग की एकल गायन, एकल नृत्य, सामूहिक गायन, सामूहिक नृत्य, दोपहर तीन बजे ऊंट घोड़ी नृत्य, डफ चंग, बैण्ड, लोक नृत्य आदि के साथ शेखावाटी उत्सव का आगाज होगा। इसके अलावा रात आठ बजे से जैसलमेर व जयपुर के कलाकारों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
10 फरवरी को सुबह साढ़े 10 बजे से ग्रामीण एवं स्कूली खेल, दोपहर सवा 12 बजे से मेहंदी व म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता, दोपहर सवा एक बजे से रंगोली प्रतियोगिता, एक बजे से जूनियर वर्ग की एकल गायन, एकल नृत्य, सामूहिक गायन, सामूहिक नृत्य, डेढ़ बजे से रंगारंग सांस्कृति कार्यक्रम, पौने दो बजे से गुब्बारा फोड़ प्रतियोगिता, रात आठ बजे से बंगाली नृत्य एवं संगीत तथा लाफ्टर शो होगा। वहीं 11 फरवरी को सुबह सवा 11 बजे से बंधेज प्रदर्शनी, दोपहर 12 बजे से शहरी व ग्रामीण महिलाओं की मटका दौड़, दोपहर एक बजे से ओपन वर्ग सांस्कृतिक प्रतियोगिता, एकल गायन, एकल नृत्य, सामूहिक गायन, सामूहिक नृत्य, दोपहर डेढ़ बजे से शहरी व ग्रामीण महिलाओं की म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता, दोपहर सवा दो बजे से ग्रामीण व शहरी महिलाओं की रस्साकसी प्रतियोगिता होगी। शाम चार बजे से समापन कार्यक्रम होगा। रात साढ़े सात बजे आतिशबाजी व रात साढ़े आठ बजे से हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
आज नवलगढ़ आएंगी मोरारका फाउंडेशन चेयरमैन भारती मोरारका
शेखावाटी उत्सव में शिरकत करने के लिए मोरारका फाउंडेशन की चेयरमैन भारती मोरारका (Bharati Morarka) गुरुवार को नवलगढ़ पहुंचेगी। उनके साथ उनकी पुत्री वी मोरारका फाउंडेशन की डायरेक्टर प्रगति मूंदड़ा, ट्रस्टी राजेंद्र शर्मा भी आयेंगे।
0 Comments