नवलगढ़ की शिक्षण संस्थाओं की हर संभव मदद के लिए व्यक्तिगत रूप से तत्पर - विक्रम सिंह जाखल
संस्थाओं की प्रगति में नहीं आने दी जाएगी धन की कमी - ओमप्रकाश जालान
इतराते इठलाते हुए बच्चे रैंप पर वॉक करते आए नज़र
Media Kesari
Nawalgarh (Jhunjhunu)
नवलगढ़ (झुंझुनूं)- श्री नवलगढ़ विद्यालय कमेटी, कोलकाता ( Shri Nawalgarh Vidyalaya Committee, Kolkata) द्वारा संचालित श्री नवलगढ़ उ.मा. विद्यालय, श्री नवलगढ़ महिला महाविद्यालय तथा श्री नवलगढ़ गर्ल्स बी. एड़ कॉलेज का संयुक्त वार्षिकोत्सव तथा पुरस्कार वितरण समारोह उमंग-2024 (Umang 2024) रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवलगढ़ विधायक विक्रमसिंह जाखल(vikram singh jakhal) थे। अध्यक्षता कलकता कमेटी के अध्यक्ष एवं ट्रस्टी बनवारी लाल जालान ने की।
विशिष्ट अतिथि के रूप मे पुलिस अधीक्षक झुन्झुनूं ज्ञानचन्द यादव, कमेटी के उपाध्यक्ष एवं ट्रस्टी ओम प्रकाश जालान, सचिव पवन कुमार जालान, सदस्य सत्यनारायण जालान, सुधा जालान,रश्मि जालान, रोहिताश्व जालान, साक्षी जालान, नगरपालिका उपाध्यक्ष कैलाश चौटिया, हास्य कवि हरीश हिन्दुस्तानी, युवा नेता विकेश कुलहरी मंचस्थ थे।
प्रशासनिक अधिकारी सुनील सैनी, प्रधानाचार्य नवीन कुमार शर्मा, प्राचार्या डॉ. वंदना शर्मा, डॉ. संतोष पिलानियां, डॉ. जस्सा सिंह, सुलोचना सैनी ने अतिथियों का स्वागत किया।
प्रधानाचार्य नवीन कुमार शर्मा के स्वागत भाषण एवं दीप प्रज्वलन तथा सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम में तीनों संस्थाओं के छात्र-छात्राओं ने राजस्थान की पहचान बन चुके लोकनृत्य घूमर, कालबेलिया नृत्य, धरती धोरां री आदि पर अपनी आकर्षक प्रस्तुतियां दीं तो वहीं नन्हे बालक बालिकाओं ने देश भक्ति से ओतप्रोत एक्शन सॉन्ग से दर्शकों की वाहवाही लूटी।
नवलगढ़ की शिक्षण संस्थाओं की हर संभव मदद के लिए व्यक्तिगत रूप से तत्पर - विक्रम सिंह जाखल
मुख्य अतिथि विधायक विक्रम सिंह जाखल ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है तथा शिक्षण संस्थाओं के समक्ष आने वाली हर कठिनाई को दूर करने के लिए प्रयत्नशील है। विधायक ने कहा कि व्यक्तिगत रूप से भी वे नवलगढ़ की शिक्षण संस्थाओं के लिए हर संभव मदद के लिए तत्पर हैं।
विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक ज्ञान चन्द यादव ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कमेटी का आभार जताया तथा साइबर अपराध एवं मोबाईल फोन के दुष्प्रभावों से युवा पीढी़ को जागरूक करने की बात कही।
अतिथियों ने वर्षभर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।
डॉ. वंदना शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. गजानन्द वर्मा ने किया।
इनकी भी रही गरिमामय उपस्थिति
इस शुभ अवसर पर पार्षद चन्द्रशेखर मिश्रा, जय प्रकाश बील, सरपंच भानाराम, पंचायत समिति सदस्य प्रताप पूनिया, बीरबल सिंह गोदारा, डॉ. दयाशंकर जांगिड़, डॉ. के.डी. यादव, महेश चौधुरी, प्रो. गिरधारी लाल, मेजर डी.पी. शर्मा, कृष्ण गोपाल जोशी, सीताराम बिरोलिया, मनोज सोनी आनन्द सिंह शेखावत, द्वारका प्रसाद सोनी, राम कुमार सिंह राठौड़, मुरली मनोहर चौबदार सहित बड़ी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित थे।
0 Comments