पोदार शिक्षण संस्थान शेखावाटी क्षेत्र के लिए अमूल्य धरोहर - सांसद नरेन्द्र कुमार
Media Kesari
Nawalgarh(Jhunjhunu)
नवलगढ़- दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट, नवलगढ ( The Anandilal Podar Trust,Nawalgarh) द्वारा संचालित सेठ जी. बी. पोदार कॉलेज ( Seth Gyaniram Bansidhar Podar College Nawalgarh) में धरोहर-2K24 (dharohar 2024) वार्षिकोत्सव एवं पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन हुआ।
मुख्य अतिथि सांसद झुन्झुनूं नरेन्द्र कुमार रहे। विशिष्ट अतिथि जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरी,बीरबल सिंह गोदारा, डॉ. दयाशंकर जाँगिड़, अशोक कुमार शर्मा, सी.बी.ई.ओ. नवलगढ, हरीराम कालेर, एक्स.ई.एन. नवलगढ, नगरपालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया,नवलगढ, पोदार ट्रस्ट के अधिशाषी निदेशक एम.डी. शानभाग, सी.ओ.ओ. डॉ. राजेन्द्र कुमार,एस.डी.एम. नवलगढ लाखाराम,डॉ. श्रवण सैनी, श्रीकान्त मुरारका, डॉ. के.डी. यादव रहे। समारोह की अध्यक्षता पोदार ट्रस्ट के सचिव प्रो. एम.सी. मालू ने की।
कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इसके पश्चात् अतिथियों को माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। तत्पश्चात् रूपल जाँगिड़ द्वारा गणेश वन्दना पर सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। मनीषा एवं उनकी टीम द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी गई।
यह भी पढ़ें ( Click here): Annual Function DHAROHAR 2K24 -Podar Educational Institute is an Invaluable Heritage for Shekhawati Region- MP Narendra Kumar
पोदार कॉलेज प्राचार्य डॉ. सत्येन्द्र सिंह ने पोदार कॉलेज के वार्षिकोत्सव के अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि पोदार कॉलेज अगले सत्र से कई नए व्यावसायिक पाठ्यक्रम प्रारम्भ करने जा रहा है, जिससे विद्यार्थियों को अन्यत्र अध्ययन हेतु नही जाना पडे़गा।
कार्यक्रम संयोजक एवं उप-प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार सैनी ने बताया कि पोदार कॉलेज की ‘‘नेक’’ टीम को संजीवनी सोसायटी द्वारा सम्मानित किया गया, जिसमें आई.क्यू.ए.सी. समन्वयक डॉ. विनोद कुमार सैनी, सह-समन्वयक प्रो. चेतन दाधीच सहित सभी सदस्य एवं क्राईटेरिया समन्वयक एवं सह-समन्वयक को पुरूस्कृत किया गया। उन्होंने बताया, कि इस अवसर पर बी.ए., बी.एस.सी., बी.कॉम, बी.सी.ए., बी.बी.ए. पार्ट प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय, एम.ए., एम.एस.सी., एम.कॉम, पूर्वार्द्ध एवं उत्तरार्द्ध के टॉपर विद्यार्थियों, खेल एवं एथेलेटिक्स, सांस्कृतिक गतिविधियों, सहशैक्षिक गतिविधियों, एन.एस.एस., एन.सी.सी., स्काउट एण्ड गाइड के श्रेष्ठ स्वयंसेवको को प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरी (Harshini Kulhari) ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पोदार कॉलेज के विश्वविद्यालय स्तर पर पढ़ने वाले विद्यार्थी अन्य सभी विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत है, अतः इनसे सीख लेकर आगे बढना चाहिए। शेखावाटी के लिए गौरव की बात है कि सेठ जी. बी. पोदार कॉलेज, नवलगढ प्रथम एवं एक मात्र नेक ‘‘ए’’ ग्रेड प्राप्त कॉलेज है।
झुन्झुनूं सांसद नरेन्द्र कुमार (MP Narendra Kumar) ने कहा कि शेखावाटी की धरती वीरों एवं भामाशाहों की भूमि है, आजादी से पूर्व से लेकर आज तक पोदार ट्रस्ट ने शेखावाटी को शिक्षा उपलब्ध करवाकर सींचा है, उसी की बदौलत आज हमारा झुन्झुनूं जिला शिक्षा में सिरमौर है।
सांस्कृतिक कमेटी की इंचार्ज प्रो. विशाखा पुंखिया ने बताया कि पोदार कॉलेज नवलगढ के विद्यार्थियों तथा पोदार टी.टी. कॉलेज के विद्यार्थियों ने राजस्थानी लोक नृत्य, फाग नृत्य आदि पर मनोरम प्रस्तुतियां दी। शेखावाटी लोक नृत्य, हरियाणवी लोक नृत्य, राजस्थानी लोक नृत्य, वॉलीवुड नृत्य, कत्थक नृत्य लव-कुश नाटक, कालबेलिया नृत्य विशेष आकर्षण रहे। इस अवसर पर पोदार जी.पी.एस. स्कूल के विद्यार्थी आरव एण्ड ग्रुप द्वारा ‘ले के प्रभु का नाम’ गाने पर जबरदस्त प्रस्तुति दी गई।
इनकी उपस्थिति ने भी बढ़ाई कार्यक्रम की शोभा
उक्त वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मोहनलाल चूड़ीवाल, मेजर डी.पी. शर्मा, मुरली मनोहर चौबदार,मनोज यादव ( प्रेरणा स्कूल नवलगढ), संजय शर्मा (सेवा ज्योति नवलगढ), प्रियंका चौखानी, रविन्द्र पुरोहित, राजकुमार शर्मा, कुलदीप पूनियां सहित अनेक शिक्षाविद् उद्यमी, समाजसेवी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस अवसर पर बडे़ पैमाने पर अभिभावक एवं सैंकड़ो की संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रो. एम.सी. मालू ने कहा, कि 1942 से पोदार कॉलेज उच्च शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने का कार्य कर रहा है और देश में रक्षा, चिकित्सा, शोध, प्रशासनिक सेवाओं में विद्यार्थी पोदार कॉलेज का ओर क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं।
कार्यक्रम में बी.एड. प्राचार्या डॉ. दुर्गा भोजक, उप-प्राचार्य डॉ. अनिल शर्मा, पोदार जी.पी.एस. प्राचार्य जीन सी.के., पोदार आई.टी.आई. प्राचार्य एस.एस. बक्शी, पोदार जी.पी.एस. बेरी प्राचार्या रेजूला देवासी, टायनी टोडलर प्राचार्या प्रेमलता, पोदार हिन्दी माध्यम प्राचार्या डॉ. पूजा पँवार सहित सभी विभागाध्यक्ष एवं व्याख्याता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन भूगोल विभागाध्यक्ष प्रो. शान्तिलाल जोशी एवं डॉ. अनिल शर्मा ने किया।
कार्यक्रम संयोजक डॉ. विनोद कुमार सैनी ने समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों, अभिभावकों, विद्यार्थियों, मिडिया कर्मियों गणमान्य नागरिकों एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष योगदान देने वाले सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट (The Anandilal Podar Trust,Nawalgarh) के चेयरमैन राजीव के. पोदार (Rajiv K. Podar), ट्रस्टी वेदिका पोदार (Vedica Podar) ने वार्षिकोत्सव एवं पारितोषिक वितरण समारोह "धरोहर 2024" के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा पुरूस्कृत विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की।
0 Comments