संत ब्रह्मचारी गणेश चैतन्य महाराज के सानिध्य में कार्यकर्ताओं को दिया गया पदभार
Media Kesari
Fatehpur
फतेहपुर- शहर के प्रसिद्ध श्री चमत्कार बालाजी धाम में आगामी 9 अप्रैल से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होने जा रहा है जिसका अयोध्या के राम मंदिर में निमंत्रण देने के लिए संत योगी शांतिनाथ जी महाराज के सानिध्य में ब्रह्मचारी गणेश चैतन्य महाराज, भगत राकेश महाराज, राजेंद्र झेरली वाला, भाजपा वरिष्ठ नेता महेश बसावतिया, पतंजलि योगपीठ के प्रमोद बलौदा अयोध्या जाएंगे।
श्री चमत्कार बालाजी धाम फतेहपुर पर हुई कार्यकर्ता बैठक में तय हुआ कि नवनिर्मित भगवान राम मंदिर में भक्तगण जाकर भगवान को भी आमंत्रित करेंगे। साथ ही संत ब्रह्मचारी गणेश चैतन्य महाराज के सानिध्य में कार्यकर्ताओं को पदभार दिया गया।
कार्यक्रम में बालाजी महाराज का विधिपूर्वक पूजन आरती कर हनुमान चालीसा पाठ किया गया।
प्रमोद महरिया, मुन्ना लाल महिचा, शेखर सोनी, सुनील पारीक, रामावतार गढ़वाल, सुरेश जांगिड़, ताराचंद शर्मा, पवन हटवाल, विकास सैनी, विष्णु राव, जगदीश हालिया, सहित् अनेक माता-बहनें बैठक में शामिल हुईं।इस अवसर पर महिलाओं ने बालाजी महाराज के भजन गाकर सभी को भाव विभोर कर दिया।
0 Comments