मधुमेह एक घातक बीमारी - डाॅ दयाशंकर जांगिड

देखा गया

116 वें आयुर्वेदिक शिविर में 77 लाभान्वित

Media Kesari

Nawalgarh (Jhunjhunu)


नवलगढ़- भारतीय सेवा समाज के संस्थापक स्वामी कृष्णानंदजी महाराज की प्रेरणा से शारदा क्रोपकेम बंबई के आर्थिक सौजन्य से,  सामाजिक विकास हेरिटेज एण्ड वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन फाउण्डेशन, अलायंस क्लब नवलगढ़ लार्ड कृष्णा व श्रीरामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान चिड़ावा के सहयोग से 24 मार्च रविवार को जांगिड अस्पताल नवलगढ़ में 116 वां निःशुल्क दमा, गठिया, मधुमेह रोग का आयुर्वेदिक शिविर ( Free Ayurvedic Health Camp) का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम का शुभारंभ भारत स्काउट के ट्रेनर व सेवानिवृत प्रधानाध्यापक रामावतार सबलानिया ने किया।

Media kesari, latest news today, health news,नवलगढ़- भारतीय सेवा समाज के संस्थापक स्वामी कृष्णानंदजी महाराज की प्रेरणा से शारदा क्रोपकेम बंबई के आर्थिक सौजन्य से,  सामाजिक विकास हेरिटेज एण्ड वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन फाउण्डेशन, अलायंस क्लब नवलगढ़ लार्ड कृष्णा व श्रीरामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान चिड़ावा के सहयोग से 24 मार्च रविवार को जांगिड अस्पताल नवलगढ़ में 116 वां निःशुल्क दमा, गठिया, मधुमेह रोगो का आयुर्वेदिक शिविर का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम का शुभारंभ भारत स्काउट के ट्रेनर व सेवानिवृत प्रधानाध्यापक रामावतार सबलानिया ने किया।


मुख्य अतिथि ने कहा कि अलायंस क्लब द्वारा लगाये जाने वाले मधुमेह शिविर (Free Diabetes Detection Camp) आदि क्षेत्रवासियों के लिये वरदान सिद्ध हो रहे है। एक्पोर्ट क्वालिटी की आयुर्वेदिक दवाइंया निःशुल्क पूरे एक माह की दी जाती है जो ज़रूरतमंदों के लिये सहारा बनती हैं। नर की सेवा नारायण की सेवा है सक्षम लोगो को जरूरतमंदो की सेवा करनी चाहिये।

अतिथियों द्वारा स्व. कृष्णानंदजी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किये गये इसके पश्चात दिल्ली के डाॅ जोगेन्दर सिंह आयुर्वेद चिकित्सक ने अपने सहयोगियों के साथ 77 रोगियों की जांच कर परामर्श दिया।


मुख्य अतिथि ने कहा कि अलायंस क्लब द्वारा लगाये जाने वाले मधुमेह शिविर आदि क्षेत्रवासियों के लिये वरदान सिद्ध हो रहे है। एक्पोर्ट क्वालिटी की आयुर्वेदिक दवाइंया निःशुल्क पूरे एक माह की दी जाती है जो ज़रूरतमंदों के लिये सहारा बनती हैं। नर की सेवा नारायण की सेवा है सक्षम लोगो को जरूरतमंदो की सेवा करनी चाहिये।  अतिथियों द्वारा स्व. कृष्णानंदजी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किये गये इसके पश्चात दिल्ली के डाॅ जोगेन्दर सिंह आयुर्वेद चिकित्सक ने अपने सहयोगियों के साथ 77 रोगियों की जांच कर परामर्श दिया।

कार्यक्रम के संयोजक डाॅ दयाशंकर जांगिड ने बताया कि मधुमेह बीमारी का प्रसार भारत में बहुत ज्यादा हो रहा है। सभी लोगो को चाहिये कि अपनी रक्त की शुगर की जांच समय समय पर करवाते रहें। मधुमेह की जांच होने पर जरूरत पड़ने पर दवाइयां शुरू की जा सकती है और अच्छा जीवन बिताया जा सकता है। लोग अशिक्षित होने के कारण इस बीमारी को गंभीरता से नहीं लेते और जल्द ही हदय रोग, लकवा, अंधता आदि के शिकार हो जाते हैं। शिविर आयुर्वेदिक इलाज करवाने वालो के लिये वरदान सिद्ध हो रहा है और हर माह की 24 तारीख को शिविर लगाया जाता व लगाया जायेगा। डॉ. जांगिड़ ने बताया कि दवाइयों के साथ मोटे अनाज जैसे बाजरा जौ ज्वार ,खाने से ब्लड प्रेशर, चीनी की बीमारी, मोटापा काबू में लाया जा सकता है तथा शरीर मे रोग निरोधक शक्ति पैदा होती है। साथ साथ में घुमना व्यायाम व संतुलित भोजन आवश्यक है। ज्यादातर यह वृद्धजनों को ग्रसित करता है।

डाॅ जांगिड ने बताया कि कार्यक्रम मे पूर्व अंतराष्ट्रीय सचिव डाॅ अनिल कुमार शर्मा, प्रांतपाल जगदीश प्रसाद जांगिड, डाॅ मनीष, डाॅ मीनाक्षी जांगिड, डाॅ शिखरचंद जैन, डाॅ मेहुल जांगिड, पंकज शाह मुरली मनोहर चोबदार, ओमप्रकाश सैन रामकुमार सिंह राठौड, सज्जन जोशी, कवि रमाकांत सोनी,छगनलाल सैन, गंगाधर मील व जांगिड अस्पताल के कर्मचारियों ने सहयोग किया।

Post a Comment

0 Comments