महाशिवरात्रि 2024 Mahashivratri Mahotsava 2024
कुंडली दोष समाधान के लिए होगा विशेष पूजा का आयोजन
Media kesari
Dundlod (Nawalgarh,Jhunjhunu)
डूंडलोद(नवलगढ़, झुंझुनूं) - कस्बे के हीरानाथ शिवधाम गुरुकुल आश्रम (Heeranath Shivdham Gurukul Aashram) में 6 दिवसीय धार्मिक आयोजनों को लेकर बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें महंत योगी जीतनाथ महाराज ने बताया कि शिवरात्रि महोत्सव के तहत 6 दिवसीय धार्मिक आयोजनों में 3 मार्च को कलश यात्रा का आयोजन होगा जो प्रातः 10.15 बजे श्याम मंदिर से शुरू होकर गाँव के मुख्य मार्गों से होते हुए कलश यात्रा हीरानाथ गुरुकुल आश्रम पहुँचेगी।
कलशयात्रा पहुँचने के बाद दोपहर 1.15 बजे 21 कुण्डीय महायज्ञ होगा जो मुख्य पंडित ज्योतिष आचार्य सुभाष शर्मा के नेतृत्व में होगा। सायंकाल को 4.15 बजे मेले का फीता काटकर भव्य उद्घाटन होगा। 4 व 5 मार्च को मनोकामना पूर्ति यज्ञ का आयोजन होगा जिसमे कुंडली दोष के समाधान के लिए विशेष पूजा आयोजन की व्यवस्था की गई है। 6 मार्च सुबह 10.15 बजे कब्बडी लीग का उद्घाटन होगा। जिसमें विभिन्न जिलों की टीमें भाग लेंगी। सायंकाल को शेखावाटी के प्रसिद्ध संतो द्वारा भगवान शिव का गुणगान किया जाएगा।
Watch Video
बैठक का संचालन संस्थापक गो वंश एवं पुजारी अधिकार रक्षा मंच भास्कर दुलर ने किया।
बैठक में शिवरतन मोरारका,भाजपा नेता शंकर लाल शर्मा,बनवारी लाल जाँगिड़, घनश्याम भास्कर,सुभाष शर्मा,सुभाष टेलर,जगदीश सैनी,सचिन इंदौरिया,लोकेश पारीक,उमाशंकर शर्मा,गोकुल चंद तोलासरिया, लक्की डिडवानिया,अजय मिश्रा,हरीश सेन सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।
0 Comments