PHQ NEWS Jaipur
बारां जिले में थाना सरथल पुलिस की अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई
Media Kesari News Desk
जयपुर/बारां, 16 सितम्बर। बारां जिले की सारथल पुलिस ने नाकाबंदी में एक पिकअप सवार दो तस्करों नरेश कुमार मीणा पुत्र हीरालाल (31) निवासी रघुनाथपुरा थाना तालेड़ा एवं देवेंद्र मीणा पुत्र गिरीराज (27) निवासी निमोदा थाना केशोरायपाटन जिला बूंदी को गिरफ्तार कर 544.050 किलोग्राम अफीम डोडा चूरा जब्त किया है। जब्त मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 80 लाख रुपए है।
एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम एवं तस्करों की धर पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी व सीओ जयप्रकाश अटल के सुपरविजन में एसएचओ धर्मपाल यादव मय टीम द्वारा थाने के सामने नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग की जा रही थी।
इसी दौरान छीपाबड़ौद रोड से आ रहे एक पिकअप गाड़ी को रुकवाया गया। पिकअप में बैठे नरेश कुमार मीणा व देवेंद्र मीणा से पूछताछ की तो दोनों घबरा गये। सन्दिग्ध लगने पर पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें रखे प्लास्टिक के कट्टों से 544 किलो 50 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा चूरा मिला। पिकअप व मादक पदार्थ जप्त कर थाना सारथल पर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया।
प्रकरण को अग्रिम अनुसंधान के लिए एसएचओ छीपाबड़ौद कल्याण सिंह को सुपुर्द किया गया है। पुलिस की टीम गिरफ्तार दोनों तस्करों से अवैध मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त एवं इनके नेटवर्क के बारे में जानने के लिए पूछताछ कर रही है।
0 Comments