जिला कलक्ट्रेट, जयपुर न्यूज़:- अवैध रिफिलिंग सेंटर पर रसद विभाग की बड़ी कार्यवाही,31 घरेलू गैस सिलेंडर किये जब्त

देखा गया

 PRO office district collector Jaipur

- 2 इलेक्ट्रॉनिक कांटा, 2 इलेक्ट्रॉनिक मोटर भी किये जब्त

- जिला कलक्टर के निर्देशन में कार्यवाही को दिया अंजाम


Media Kesari News Desk


जयपुर, 16 सिंतबर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशन में रसद विभाग के प्रवर्तन जांच दल ने जयपुर के पालड़ी मीणा स्थित एक मकान में संचालित अवैध रिफिलिंग सेंटर कार्रवाई को अंजाम दिया। जिला रसद अधिकारी त्रिलोक चंद मीणा ने बताया कि प्रवर्तन दल ने मौके से 2 मोटर, दो इलेक्ट्रॉनिक कांटा एवं 31 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किये हैं।

Media Kesari, latest news Jaipur, pro office Jaipur news,जयपुर, 16 सिंतबर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशन में रसद विभाग के प्रवर्तन जांच दल ने जयपुर के पालड़ी मीणा स्थित एक मकान में संचालित अवैध रिफिलिंग सेंटर कार्रवाई को अंजाम दिया। जिला रसद अधिकारी त्रिलोक चंद मीणा ने बताया कि प्रवर्तन दल ने मौके से 2 मोटर, दो इलेक्ट्रॉनिक कांटा एवं 31 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किये हैं।


प्रवर्तन अधिकारी अरविंद सिंह शेखावत ने बताया कि अवैध रिफिलिंग सेंटर में घरेलू गैस सिलेंडर से कार एवं ऑटो में गैस की अवैध रीफिलिंग की जाती थी। सूचना पर प्रवर्तन दल ने कार्रवाई करते हुए 15 खाली एवं 16 भरे सहित कुल 31 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किये हैं।

Media Kesari, latest news Jaipur, Rajasthan News


जांच दल में प्रवर्तन अधिकारी गौरा मीणा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments