Breaking News From PHQ -कॉन्स्टेबल भर्ती-2023 के अभ्यर्थियों की दक्षता परीक्षा 23 से 25 सितंबर तक, प्रवेश पत्र सोमवार से ऑनलाइन यहाँ से करें डाउनलोड.. पढ़ें पूरी ख़बर

देखा गया

 कॉन्स्टेबल भर्ती-2023

डाक से नहीं भेजा जाएगा कोई भी प्रवेश पत्र 


Media Kesari News Desk

जयपुर,15 सितम्बर। पुलिस मुख्यालय की ओर से कॉन्स्टेबल भर्ती-2023 (  Rajasthan Police Constable Exam) के तहत विज्ञापित 3578 पदों के लिए आयोजित की गई कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) में सफल रहे कांस्टेबल सामान्य के अतिरिक्त अन्य आवेदकों की दक्षता परीक्षा 23 से 25 सितंबर 2024 तक रेंज मुख्यालय स्तर पर आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन प्रवेश पत्र सोमवार से डाउनलोड किये जा सकते हैं।

मीडिया केसरी, Media Kesari, latest news Hindi, latest news Jaipur, aaj ki taza khabar, भर्ती परीक्षा alert, government job alert, रोजगार समाचार, cbt pariksha result, PHQ Jaipur news, rajasthan police news, rajasthan crime news


अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड) राजस्थान सचिन मित्तल ने बताया कि कॉन्स्टेबल भर्ती-2023 के लिये 13 व 14 जून, 2024 को कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में सफल रहे कॉन्स्टेबल चालक, घुडसवार, श्वानदल पद के अभ्यर्थियों एवं कॉन्स्टेबल बैण्ड पद के आवेदकों की दक्षता परीक्षा (Proficiency Test) 23-25 सितम्बर तक, तीन दिन रेंज मुख्यालय स्तर पर आयोजित होगी। 

    

एडीजी  मित्तल ने बताया कि दक्षता परीक्षा (Proficiency Test) के लिये अभ्यर्थियों के ऑनलाईन प्रवेश पत्र सोमवार 16 सितम्बर से विभाग की वैबसाईट www.police.rajasthan.gov.in

एवं  https://recruitment2.rajasthan.gov.in 

तथा अपनी एसएसओ आईडी से लॉगिन कर डाउनलोड कर सकते हैं। डाक से कोई भी प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा।

Post a Comment

0 Comments