Rajasthan Crime News-Barmer News -20 हजार रुपये इनामी दो तस्कर गिरफ्तार : एनडीपीएस व आबकारी एक्ट में थे वांछित, थाना स्तर पर टॉप 10 वाण्टेड की सूची में है शामिल

देखा गया

 PHQ Jaipur latest news

बाड़मेर जिले में डीएसटी व थाना गुड़ामालानी पुलिस की कार्रवाई


Media Kesari News Desk

जयपुर/बाड़मेर, 17 सितम्बर। बाड़मेर जिले की स्पेशल टीम एवं गुड़ामालानी पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई में ₹20 हजार के दो इनामी तस्करों को गिरफ्तार किया है। डीएसटी ने 1 किलो स्मैक जब्ती के मामले में 2 साल से वांछित ₹15 हजार के इनामी को पकड़ा है, वहीं गुड़ामालानी पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के मामले में करीब तीन महीनों से फरार ₹5 हजार के इनामी को गिरफ्तार किया है।

      

एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि वांछित बदमाशों की दस्तयाबी के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कांस्टेबल गोपाल जाणी की आसूचना व तकनीकी सहयोग से डीएसटी प्रभारी विक्रम सिंह मय टीम ने 7 जून 2022 को थाना चौहटन पुलिस द्वारा 1 किलो स्मैक बरामदगी के मामले में फरार चल रहे 15000 के इनामी सुनील कुमार खिलेरी पुत्र किसना राम बिश्नोई (25) निवासी आलपुरा थाना, Media Kesari, rajasthan Crime News, PHQ Jaipur latest news,Big

एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि वांछित बदमाशों की दस्तयाबी के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कांस्टेबल गोपाल जाणी की आसूचना व तकनीकी सहयोग से डीएसटी प्रभारी विक्रम सिंह मय टीम ने 7 जून 2022 को थाना चौहटन पुलिस द्वारा 1 किलो स्मैक बरामदगी के मामले में फरार चल रहे 15000 के इनामी सुनील कुमार खिलेरी पुत्र किसना राम बिश्नोई (25) निवासी आलपुरा थाना गुड़ामालानी को धोरीमना बस स्टैंड से दस्तयाब किया गया। जिसे अग्रिम कार्रवाई के लिए चौहटन पुलिस को सौंप दिया गया।

     

एसपी मीना ने बताया कि 16 जून 2024 को गुड़ामालानी पुलिस ने स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार दो तस्करों सोहनलाल व ओरस खान को गिरफ्तार कर अंग्रेजी शराब के 61 कार्टून जप्त किए थे। मामले में एसएचओ मुक्ता पारीक के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर जय किशन मय टीम द्वारा फरार चल रहे 5 हजार रुपये इनामी आरोपी जय किशन बिश्नोई पुत्र हरदानाराम (25) निवासी चारणीम थाना चितलवाना जिला सांचौर को गिरफ्तार किया गया है।




Post a Comment

0 Comments