Alwar News- हेलमेट वितरण के दौरान हेलमेट कम्पनी के अधिकारियों तथा ग्रामीणों के बीच हुई धक्का मुक्की और हंगामा ... पैसे देने के बावज़ूद भी नहीं दिये Helmet

देखा गया

ग्राम न्याना में हुआ हेलमेट वितरण 

 

राजेश गुप्ता ✍🏻

Media Kesari

Alwar


अलवर- गोविन्द गढ़ कस्बे के समीप ग्राम पंचायत न्याना में हेलमेट वितरण का आयोजन हुआ जिसे लेकर ग्रामीणों ने सवेरे से तैयारी की और इन हेलमेट के कार्यक्रम को लेकर लगभग 2:00 बजे से इंतजार शुरू हुआ था।

इस अवसर पर मुख्य   गृह राज्य मंत्री जवाहर बेढम (Jawahar Singh Bedham) तथा विशिष्ट अतिथि रामगढ़ विधायक सुखवंत सिंह (Sukhavant Singh), बाबा बालक दास ( Baba Balak Das) एवम सहायक परिवहन अधिकारी इंदु मीणा (ARTO Indu meena) मौजूद रहे। 

Media Kesari, Latest news today,aaj ki taza khabar, Alwar News, अलवर- गोविन्द गढ़ कस्बे के समीप ग्राम पंचायत न्याना में हेलमेट वितरण का आयोजन हुआ जिसे लेकर ग्रामीणों ने सवेरे से तैयारी की और इन हेलमेट के कार्यक्रम को लेकर लगभग 2:00 बजे से इंतजार शुरू हुआ था।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि गृह राज्य मंत्री जवाहर बेढम तथा विशिष्ट अतिथि रामगढ़ विधायक सुखवंत सिंह, बाबा बालक दास एवं सहायक परिवहन अधिकारी इंदु मीणा मौजूद रहे।
Alwar News: Scuffle and commotion erupts between helmet company officials and villagers during helmet distribution event... Helmets not given despite payment.


कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने 12 हेलमेट प्रमुख लोगों में बांटे। लेकिन अतिथियों के जाने के बाद जब हेलमेट वितरण शुरू हुआ तो हंगामा हो गया और हेलमेट प्राप्त करने वाले तथा हेलमेट देने वाली कम्पनी के अधिकारियों के बीच धक्का मुक्की हो गई और भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई और ग्रामीणों को हेलमेट प्रदान नहीं किए गए। इस बीच हेलमेट वितरण करने वाली स्टील बर्ड कम्पनी के अधिकारियों ने हेलमेट के डब्बों को एक कमरे में ताला लगाकर रख दिया। 


देखें वीडियो (Watch Video) --



 

ज्ञात रहे स्टील बर्ड कम्पनी ( Steelbird Helmets Corporate Av) और परिवहन अधिकारियों के बीच हेलमेट वितरण को लेकर टाई अप किया गया था जिसमें सड़क पर दुर्घटना नहीं घटे और जीवन सुरक्षित रहे। किन्तु  हेलमेट कम्पनी के अधिकारियों की लापरवाही के चलते इन हेलमेट का वितरण सुचारू रूप से नहीं हो पाया। 

प्रत्येक हेलमेट का शुल्क ₹300 रखा गया था। कुछ लोगों को हेलमेट वितरण से जुड़े  अधिकारियों ने लोगों को पैसे वापस  भी किए । ग्रामीण दोपहर 2 बजे से हेलमेट लेने को आतुर हो रहे थे और उन्होंने 300 रु ऑन लाइन जमा करवा कर रजिस्ट्रेशन करवाया था किन्तु देर शाम तक हेलमेट वितरण नहीं होने के कारण लोगों का धैर्य जवाब दे गया और कार्यक्रम में झगड़े की नौबत आ गई और हेलमेट के कार्टून कमरे में बंद कर दिए जिससे ग्रामीणों को  हेलमेट के बिना वंचित रहना पड़ा।

Post a Comment

0 Comments