जर्मनी से भारत तक: प्रगति गुप्ता का प्रेरणादायी व्याख्यान
Expert Talk by Dr. Pragati Gupta
Media Kesari
Nawalgarh (Jhunjhunu)
नवलगढ़-10 दिसंबर। दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट, नवलगढ़ द्वारा संचालित सेठ ज्ञानीराम बंशीधर पोदार कॉलेज, नवलगढ़ के फार्मेसी विभाग एवं सहयोगी विभाग प्राणी विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित और भौतिक विज्ञान विभागों के संयुक्त तत्वावधान में लिपजिंग विश्वविद्यालय, जर्मनी की पी.एच.डी. स्कॉलर प्रगति गुप्ता का प्रेरणा और दिशा निर्देश, कैरियर मार्ग एवं कौशल विकास जैसे वृहद् विषयों पर अतिथि व्याख्यान सम्पन्न हुआ।
विशेषज्ञ का स्वागत
उच्च शिक्षा में अनुसंधान और नवाचार में दक्ष प्रगति गुप्ता का अभिनन्दन डिप्टी सी.ओ.ओ. दिनेश मंडोत, पोदार कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सत्येन्द्र सिंह एवं रसायन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर चेतन दाधीच ने किया।
प्राणी विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रो. दाऊलाल बोहरा, वनस्पति विज्ञान के विभागाध्यक्ष रवीन्द्र गोस्वामी, हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अनिल शर्मा, गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. विद्याधर शर्मा का स्वागत अभिनन्दन प्रो. सौरभ मुदगल, प्रो महिमा सोनी एवं विद्यार्थियों ने किया।
कैरियर मार्गदर्शन
प्रगति गुप्ता ने अपने व्याख्यान में विद्यार्थियों को व्यवसाय चुनाव में अपनी रुचियों और क्षमताओं को ध्यान में रखते हुए सही निर्णय लेने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यवसाय में सफलता पाने के लिए अपने कमजोर और मजबूत पहलुओं को पहचानना आवश्यक है।
सकारात्मक प्रतिक्रिया
प्रगति गुप्ता के सारगर्भित और प्रेरणादायक व्याख्यान को सभी स्टाफ सदस्यों और विद्यार्थियों ने सराहा। सभी ने इसे सामयिक और अत्यंत उपयोगी बताया।
आभार
कार्यक्रम का संचालन फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. गोपाल सिंह ने किया, और उन्होंने सभी अतिथियों तथा विभागाध्यक्षों का आभार व्यक्त किया।
दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन राजीव के. पोदार, ट्रस्टी वेदिका पोदार, अधिशासी निदेशक एम.डी. शानभाग, निदेशक, पी.आर. एवं आई.पी. डॉ. विनोद कुमार सैनी ने स्टाफ सदस्यों व विद्यर्थियों को सफल व्याख्यान माला के आयोजन के लिए बधाइयाँ व शुभकामनाएँ प्रेषित की।
0 Comments