Jhunjhunu News-अब मुफ़्त में बिजली भी और कमाई भी...पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में शीघ्र करें आवेदन...गजब के हैं फायदे! मिलेगा ऑन द स्पॉट बिजली का बिल !

देखा गया

प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा बिजली के लिए सोलर ऊर्जा अभियान देश के लिए वरदान साबित होगा - अधीक्षण अभियंता महेश टीबड़ा


हाइलाइट्स (HIGHLIGHTS) 

➡️ घरों पर सोलर पैनल लगवाने के लिए 40 फीसदी तक सब्सिडी

➡️ उपभोक्ता के बिजली बिल में आएगी कमी, हर महीने होगी बचत

➡️ ऑन द स्पॉट बिजली का बिल जनवरी माह से

➡️ झुंझुनूं में अब तक कुल 676 सोलर कनेक्शन

➡️ आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह online


By-  सुनील कुमार शर्मा ✍🏻

विशेष संवाददाता

Jhunjhunu (Rajasthan) 


झुंझुनूं। देश के प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री राजस्थान द्वारा पर्यावरण संरक्षण के साथ साथ देश को बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने और सोलर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।

 अधीक्षण अभियंता महेश टीबड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि झुंझुनूं वृत (Jhunjhunu Circle,AVVNL) में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana) के प्रति लोगों का रूझान बढ़ने लगा है तथा 'अपनी छत,अपनी ऊर्जा' के संदेश के साथ डिस्कॉम टीम की ओर से जागरूकता के लिए किये गये प्रयास रंग ला रहे हैं। 

Media Kesari, latest news today, jhunjhunu ki taza khabar, aaj ki taza khabar,देश के प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री राजस्थान द्वारा पर्यावरण संरक्षण के साथ साथ देश को बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने और सोलर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।   अधीक्षण अभियंता महेश टीबड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि झुंझुनूं वृत (Jhunjhunu Circle) में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana) के प्रति लोगों का रूझान बढ़ने लगा है तथा 'अपनी छत,अपनी ऊर्जा' के संदेश के साथ डिस्कॉम टीम की ओर से जागरूकता के लिए किये गये प्रयास रंग ला रहे हैं।


पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना -- झुँझुनूं से जुड़े आंकड़े

अधीक्षण अभियंता महेश टीबड़ा (Jhunjhunu, AVVNL, Ajmer Discom) ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि अब तक झुंझुनू जिले में 676 उपभोक्ताओं ने अपने घरों की छत्तो पर इस योजना में सोलर कनेक्शन (solar connection) लगवाये हैं जिनमें से 567 उपभोक्ताओ को सब्सिडी प्राप्त हो चुकी है तथा 125 सोलर कनेक्शन प्रक्रियाधीन है।

ये मिलेंगे फायदे

अधीक्षण अभियंता महेश टीबड़ा  के अनुसार इस योजना में घरेलू कनेक्शन पर एक किलोवाट पर 30 हजार, दो किलोवाट पर 60 हजार और तीन या तीन किलोवाट से अधिक पर 78 हजार रूपये की सब्सिडी प्रदान की जा रही है।

क्या है पीएम सूर्य घर योजना

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना 13 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लॉन्च किया था। इसके तहत देश में एक करोड़ घरों में छत पर सौर संयंत्र स्थापित करना है। लोगों को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 29 फरवरी 2024 को 75,021 करोड़ रुपए की लागत के साथ पीएम-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को मंजूरी दी थी।

मीडिया केसरी, aaj ki taza khabar, jhunjhunu latest newsक्या है पीएम सूर्य घर योजना पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना 13 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लॉन्च किया था। इसके तहत देश में एक करोड़ घरों में छत पर सौर संयंत्र स्थापित करना है। लोगों को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 29 फरवरी 2024 को 75,021 करोड़ रुपए की लागत के साथ पीएम-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को मंजूरी दी थी। news


PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana में ऐसे करें Online Registration

अधीक्षण अभियंता महेश टीबड़ा ने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन की प्रकिया सरकार द्वारा बहुत ही सरल बनायी गई है। National Portal for Rooftop Solar - www.pmsuryaghar.gov.in पर केवल मात्र विद्युत बिल से  आवेदन किया जाकर निर्धारित रजिस्ट्रर्ड वेंडर से सोलर प्लांट स्थापित किया जा सकता है। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana) में वर्तमान में उपभोक्ता सोलर कनेक्शन के लिए लोड बढ़ाने, मीटर टेस्टींग फीस अन्य निर्धारित फीस एक डिमाण्ड नोट में ली जा रही है। लोड बढाने हेतु अलग से कोई भी, फाइल नहीं ली जा रही है तथा उपभोक्ता की सुविधा के लिए सोलर आवेदन के साथ ही डिमाण्ड नोट जमा लेकर कनेक्शन 7 दिवस में किये जा रहे हैं जिससे, उपभोक्ताओं को कार्यालय में बार-बार चक्कर नहीं लगाने पड़तें है। सोलर प्लांट स्थापित करने के लिए 2 लाख तक का बैंक लोन विभिन्न बैंकों द्वारा 7 प्रतिशत वार्षिक दर पर बिना प‌ट्टे एवं आईटीआर के लोन दिया जा रहा है 2 लाख से अधिक के लोन पर पट्टे व आईटीआर की आवश्यकता रहती है।


अधीक्षण अभियंता महेश टीबड़ा ने बताया कि जिले के सभी घरेलू उपभोक्ताओं से अपील की जा रही है कि अधिक से अधिक सोलर कनेक्शन अपनी घर की छत पर लगावे जिससे उपभोक्ताओं को बिजली बिल की राशि कम से कम जमा करनी पड़े तथा ऊर्जा दाता बन सके।

  इसके साथ ही ग्रीन एनर्जी में पर्यावरण संरक्षण मिलने के साथ साथ बिजली के क्षेत्र में देश को आत्म निर्भर बनाने में सहभागी बने। 

Spot Billing System जनवरी माह से शुरू


अधीक्षण अभियंता महेश टीबड़ा ने बताया कि झुँझुनूं जिले में इसी माह जनवरी से उपभोक्ताओं को 

ऑन द स्पॉट बिजली का बिल दिया जाएगा जिसके लिए Spot Billing System for Meter Reading तकनीक का प्रयोग किया जाएगा जिसके द्वारा Spot Bill/Invoice generation किया जा सकेगा। इससे उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। 


अधीक्षण अभियंता (superintending engineer) महेश टीबड़ा (jhunjhunu) ने जानकारी देते हुए बताया कि दिंनाक 14.12.2024 को सरकार द्वारा झुंझुनूं वृत्त में महिला सम्मेलन में सोलर कनेक्शन लेने वाली महिला उपभोक्ताओं को 32 ई-कुकटॉप वितरित किये गये। सोलर कनेक्शन लेने हेतु किसी भी प्रकार की समस्या निवारण के लिए वृत स्तर पर 015922-232 790 पर फोन कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अधीक्षण अभियंता महेश टीबड़ा के अलावा अधीक्षण अभियंता संजय कुमावत (गुढागौड़जी) आदि ने भी मीडिया को संबोधित किया। 




Post a Comment

0 Comments