कुणाल निठारवाल बना गंगाती कलां पंचायत का पहला डॉक्टर ...जॉर्जिया यूनिवर्सिटी से ली है MBBS डिग्री.. गाँव का नाम किया रोशन

देखा गया

 गाँव में खुशी की लहर.. ग्रामीणों ने पारंपरिक तरीके से किया सम्मानित


Media Kesari

Mozamabad (Jaipur) 

 मौजमाबाद (जिला जयपुर)-- स्थानीय पंचायत समिति की ग्राम पंचायत गंगाती कलां (Gangati Kalan) में किसान रामकरण निठारवाल के पोत्र कुणाल निठारवाल ने केंद्रीय विद्यालय संख्या 5 मानसरोवर में अध्ययन कर कक्षा 10 में 94% एवं कक्षा 12th में 89% से शिक्षा पूर्ण कर जॉर्जिया के शोता रुस्तावेली विश्वविद्यालय (Batumi Shota Rustaveli State University) से MBBS की डिग्री 90% से प्राप्त की। 

Media kesari, मौजमाबाद (जिला जयपुर)-- स्थानीय पंचायत समिति की ग्राम पंचायत गंगाती कलां (Gangati Kalan) में किसान रामकरण निठारवाल के पोत्र कुणाल निठारवाल ने केंद्रीय विद्यालय संख्या 5 मानसरोवर में अध्ययन कर कक्षा 10 में 94% एवं कक्षा 12th में 89% से शिक्षा पूर्ण कर जॉर्जिया के शोता रुस्तावेली विश्वविद्यालय (Batumi Shota Rustaveli State University) से MBBS की डिग्री 90% से प्राप्त की    राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित FMGE (Foreign Medical Graduate Examination) की परीक्षा को प्रथम प्रयास में ही 300 में से 226 अंक प्राप्त कर ग्राम पंचायत गंगाती कला में पहला डॉक्टर बनने का कीर्तिमान स्थापित किया है
सरपंच एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष दूदू बिरदी चंद अहलांवत डॉ कुणाल को साफ़ा पहनाकर सम्मानित करते हुए


 राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित FMGE (Foreign Medical Graduate Examination) की परीक्षा को प्रथम प्रयास में ही 300 में से 226 अंक प्राप्त कर ग्राम पंचायत गंगाती कला में पहला डॉक्टर बनने का कीर्तिमान स्थापित किया है। 

Media kesari, latest jaipur news, राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित FMGE (Foreign Medical Graduate Examination) की परीक्षा को प्रथम प्रयास में ही 300 में से 226 अंक प्राप्त कर ग्राम पंचायत गंगाती कला में पहला डॉक्टर बनने का कीर्तिमान स्थापित किया है।


 इस अवसर पर ग्राम पंचायत गंगाती कलां के सरपंच एवं मंडल अध्यक्ष बिरधी चंद अहलांवत ने डॉ कुणाल निठारवाल का मुंह मीठा करवाकर राजस्थानी परंपरानुसार साफा पहनाकर सम्मानित किया

सरपंच ने कहा कि सभी युवाओं को डॉक्टर कुणाल से प्रेरणा लेकर दृढ़ संकल्प के साथ मेहनत से अपने जीवन के हर क्षेत्र में उन्नति करनी चाहिए|

अंत में डॉक्टर कुणाल के पिता रामजीलाल निठारवाल अध्यापक ने पधारे हुए सभी शुभचिंतकों का मुंह मीठा करवा कर आभार प्रकट किया।


     NEWS IN ENGLISH


Kunal Nitharwal becomes the first doctor of Gangati Kalan Panchayat... Obtained MBBS degree from Georgia University, bringing honor to the village


A wave of happiness in the village... Villagers honored him in a traditional manner


Media Kesari  
Mozamabad (Jaipur)  

Mozamabad (Jaipur District) - Kunal Nitharwal, grandson of farmer Ramkaran Nitharwal from the Gram Panchayat Gangati Kalan, completed his education at Kendriya Vidyalaya No. 5, Mansarovar, scoring 94% in class 10 and 89% in class 12. He then obtained an MBBS degree from Batumi Shota Rustaveli State University in Georgia with a 90% score.  

Mozamabad (Jaipur District) - Kunal Nitharwal,media kesari, latest Updates,latest jaipur news,grandson of farmer Ramkaran Nitharwal from the Gram Panchayat Gangati Kalan, completed his education at Kendriya Vidyalaya No. 5, Mansarovar, scoring 94% in class 10 and 89% in class 12. He then obtained an MBBS degree from Batumi Shota Rustaveli State University in Georgia with a 90% score.

He achieved the milestone of becoming the first doctor in Gangati Kalan by scoring 226 out of 300 in the Foreign Medical Graduate Examination (FMGE) conducted by the National Board of Examinations on his first attempt.  

On this occasion, the Sarpanch of Gangati Kalan Gram Panchayat and Mandal President, Biradhi Chand Ahlawat, honored Dr. Kunal Nitharwal by offering him a sweet and a traditional turban as per Rajasthani customs. The Sarpanch urged all the youth to take inspiration from Dr. Kunal and strive for progress in every field of their life with determination and hard work.  

Finally, Dr. Kunal’s father, Ramjilal Nitharwal, a teacher, expressed gratitude to all the well-wishers by offering sweets to them.

Post a Comment

0 Comments