नई दिल्ली - Jhunjhunu के युवा लेखक और शोधकर्ता डॉ. जुल्फिकार के कैलेण्डर का RSS मुख्यालय पर हुआ विमोचन

देखा गया

स्वामी विवेकानंद 19 वीं सदी के सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों में से एक थे - डॉ. इन्द्रेश कुमार

By-सुनील कुमार शर्मा ✍🏻

विशेष संवाददाता

Jhunjhunu


झुंझुनूं/ नई दिल्ली-- जिले के निकटवर्ती भीमसर गांव के निवासी युवा लेखक और शोधकर्ता डॉ. जुल्फिकार के नये वर्ष के स्वामी विवेकानंद कैलेण्डर - 2025 का विमोचन नई दिल्ली स्थित आरएसएस मुख्यालय (RSS' new headquarters) केशव कुंज झंडेवालान (R.S.S Office Jhandewalan) में आरएसएस के थिंक टैंक व वरिष्ठ नेता डॉ. इन्द्रेश कुमार (Dr. Indresh Kumar),अरुण कुमार, सुनील शर्मा, सुरेश चंद्र सहित कई अन्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारकों ने किया। 

Media Kesari, jhunjhunu latest news, rss headquater news, national youth day 2025झुंझुनूं/ नई दिल्ली-- जिले के निकटवर्ती भीमसर गांव के निवासी युवा लेखक और शोधकर्ता डॉ. जुल्फिकार के नये वर्ष के स्वामी विवेकानंद कैलेण्डर - 2025 का विमोचन नई दिल्ली स्थित आरएसएस मुख्यालय (RSS' new headquarters) केशव कुंज झंडेवालान (R.S.S Office Jhandewalan) में आरएसएस के थिंक टैंक व वरिष्ठ नेता डॉ. इन्द्रेश कुमार (Dr. Indresh Kumar),अरुण कुमार, सुनील शर्मा, सुरेश चंद्र सहित कई अन्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारकों ने किया।


इस अवसर पर संघ के वरिष्ठ नेता डॉ. इन्द्रेश कुमार ने कहा कि स्वामी विवेकानंद 19 वीं सदी के सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों में से एक थे। उन्हें हिन्दू धर्म के पुनरुत्थान और आधुनिक दुनिया में इसकी आध्यात्मिक और दार्शनिक शिक्षाओं के प्रसार में एक प्रमुख शक्ति माना जाता है । उनकी शिक्षाएं और विचार सभी उम्र और पृष्ठभूमि के लोगों के लिए प्रासंगिक है, खासकर आज के युवाओं के लिए। 

  संघ के वरिष्ठ प्रचारक अरुण कुमार सहित कई अन्य प्रचारकों ने कहा स्वामी विवेकानंद के संदेश आज भी युवाओं को आगे बढ़ने और कुछ कर गुजरने की प्रेरणा देते हैं, स्वामी विवेकानंद के विचार और आदर्श युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है। 

इस अवसर पर दिल्ली संघ कार्यालय में संघ के कई वरिष्ठ प्रचारकों को कैलेण्डर भेंट के दौरान कार्य को और आगे बढ़ाने का साधुवाद मिला। 

राष्ट्रीय युवा दिवस(National Youth Day 2025) से नि‌:शुल्क कैलेण्डर वितरण

युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद पर देश - विदेश में पिछले कई सालों से शोध कार्य करने वाले शोधकर्ता डॉ. जुल्फिकार प्रदेशभर में स्वामी विवेकानंद के संदेश को व्यापक बनाने के लिए स्वामी विवेकानंद की 162 वीं जयंती (Swami Vivekananda Jayanti) के अवसर पर राजस्थान में इस बार 10,000 युवाओं को नि: शुल्क कैलेण्डर प्रदान कर स्वामी विवेकानंद के संदेश को हर युवा तक पहुंचाने का लक्ष्य बनाया है।

 विदित रहे गत 5 वर्षों में Rashtriya Yuva Diwas पर डॉ. जुल्फिकार 50,000 विवेकानंद कैलेण्डर नि: शुल्क वितरित कर चुके हैं और आगे भी 1,00,000 युवाओं तक स्वामीजी के संदेश को पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।

Post a Comment

0 Comments