IIFA AWARD 2025 -CM भजनलाल शर्मा से आईफा आयोजन समिति के सदस्यों ने की मुलाकात,अवार्ड्स समारोह में शामिल होने का दिया निमंत्रण

देखा गया

 INVITATION TO CM

अतिरिक्त मुख्य सचिव (CMO) सहित कई अधिकारी रहे मौज़ूद


Media Kesari

जयपुर:राजधानी जयपुर में पहली बार होने जा रहे आईफा अवॉर्ड की तैयारियां जोरों पर हैं। एक तरफ जहां आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया रहा है वहीं, दूसरी ओर आयोजन समिति ने प्रमुख लोगों को निमंत्रण देना शुरू कर दिया है।

 इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) से मंगलवार को आईफा अवार्ड्स आयोजन समिति के सदस्यों ने मुख्यमंत्री निवास पर मुलाकात कर आईफा अवार्ड्स समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया।

Media kesari,latest news today,latest jaipur news,iifa in Jaipur,मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) से मंगलवार को आईफा अवार्ड्स आयोजन समिति के सदस्यों ने मुख्यमंत्री निवास पर मुलाकात कर आईफा अवार्ड्स समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया।अतिरिक्त मुख्य सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय शिखर अग्रवाल, शासन सचिव पर्यटन रवि जैन, आईफा अवार्ड्स आयोजन समिति के सदस्य सब्बास जोसेफ, विराफ सरकारी, आन्द्रे टिमिन्स सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।


आयोजन समिति सदस्यों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को 8 और 9 मार्च को राजधानी जयपुर में आयोजित होने वाले IIFA AWARD 2025 समारोह सहित विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री से उनकी उपस्थिति के लिए अनुरोध किया।

आपको बता दें कि भारत में मुंबई के बाद जयपुर दूसरा शहर है, जहां इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवार्ड (आईफा) का आयोजन होने जा रहा है। 

इस दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय शिखर अग्रवाल, शासन सचिव पर्यटन रवि जैन, आईफा अवार्ड्स आयोजन समिति के सदस्य सब्बास जोसेफ, विराफ सरकारी, आन्द्रे टिमिन्स सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

गौरतलब है कि इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवार्ड्स (आईफा) अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त एक महत्वपूर्ण फिल्म पुरस्कार समारोह है, जो कि मुख्य रूप से विदेश में ही आयोजित होता रहा है। मुम्बई के बाद भारत में दूसरी बार इसका आयोजन राजस्थान की राजधानी जयपुर में होने जा रहा है। 

Post a Comment

0 Comments