महासम्मेलन में मुख्यमंत्री भी होंगे शामिल
आशीष नायक ✍🏻
Media Kesari
Jaipur
जयपुर- नायक समाज द्वारा अपने जनजातीय अधिकारों को लेकर आगामी शुक्रवार 7 मार्च को जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में अखिल भारतीय नायक महासभा ( akhil bharatiya nayak mahasabha) के संयुक्त तत्वावधान में महासम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस महासम्मेलन में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) एवं समाज कल्याण मंत्री डॉ. अविनाश गहलोत को भी आमंत्रित किया गया है।
राजेंद्र कुमार नायक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि इस महासम्मेलन में वर्षों से चली आ रही समाज के आरक्षण की मांग को पूर्ण करवाना है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के पोर्टल पर 13 मई 2013 में किसी साजिश के तहत नायक को नायका बना दिया गया है इसको शुद्ध करवाना है।
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र कुमार नायक, पूर्व जिला प्रमुख गोविंद सिंह परमार (कोटा), ओम भाटी राष्ट्रीय महासचिव, सुशील नायक प्रदेश युवा अध्यक्ष, सेवाराम नायक जिला अध्यक्ष, आशीष नायक, मुखराम नायक बीकानेर, गगन नायक, सतीश पंवार, चंदू नायक तथा नायक समाज के कई पदाधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
0 Comments