अंगदान मानवता की सबसे बड़ी सेवा, इसके लिए संकल्प लें- डॉ अरुण गर्ग (जिला कलेक्टर, झुंझुनूं)
मीडिया केसरी
Jhunjhunu
झुंझुनूं, 30 जुलाई। जिले में अंगदान के प्रति जागरूकता और सेवाभाव को प्रोत्साहित करने के लिए जिला कलक्टर डॉ. अरुण गर्ग ने सभी नागरिकों, अधिकारियों और कर्मचारियों से अंगदान के लिए ऑनलाइन संकल्प पत्र भरने का आह्वान किया है। भारत सरकार के "जीवन संजीवनी अभियान (Jeevan Sanjivani Abhiyan) के तहत 3 अगस्त को 15वां अंगदान दिवस (Angdaan Diwas) मनाया जाएगा। जिला कलक्टर ने इसे मानवता की सबसे बड़ी सेवा बताते हुए जिलेवासियों से NOOTO पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए प्रेरित किया।
जिला कलक्टर डॉ गर्ग ने कहा, "जैसे लोगों में रक्तदान को लेकर जागरूकता आई है, वैसे ही थोड़ी जागरूकता के बाद लोग अंगदान के महत्व को भी समझेंगे।"
Watch VIDEO
Jhunjhunu News-“एक अंगदान-कई ज़िंदगियों की मुस्कान!” झुंझुनूं में जिला प्रशासन का समर्पित अभियान
— mediakesari.com (Media Kesari ) (@HimaJournalist) July 30, 2025
अंगदान मानवता की सबसे बड़ी सेवा- डॉ अरुण गर्ग @DMJhunjhunu
Watch VIDEO🎥
ऐसे करें online पंजीयन.. पढ़ें पूरी ख़बर
https://t.co/MyfPPfwNEE pic.twitter.com/pOj0wZaPK8
सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि झुंझुनूं जिले में अब तक 3,456 लोग अंगदान के लिए ऑनलाइन संकल्प पत्र भर चुके हैं। जिले के सभी CHC/PHC पर भी स्टाफ व आमजन को अंगदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
मुख्य बिंदु:
1. अंगदान दिवस 3 अगस्तजायें अधिक संख्या में लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें
2. जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर अभियान तेज करेंगे
3. भारत सरकार द्वारा 'जीवन संजीवनी अभियान' को प्राथमिकता
4. जिले में अब तक 3,456 ऑनलाइन संकल्प किए गए
5. आमजन को NOOTO पोर्टल पर पंजीयन के लिए प्रेरित किया जा रहा है
ऐसे करें ऑनलाइन प्रतिज्ञा और करें स्वय का अंगदान के लिए पंजीयन
अंगदान करने हेतु प्रतिज्ञा की प्रक्रिया
अंग या ऊतक प्रतिज्ञा के लिए फॉर्म 7 (18 वर्ष या उससे अधिक आयु के व्यक्ति द्वारा भरा जाना है)
1- Google पेज पर Organ Donation लिखकर सर्च करें।
2- सबसे पहले दर्शित वेब साईट notto.abdm.gov.in पर जायें।
3- वेब साईट के ऊपर की ओर दाई तरफ भाषा का चयन करें तथा इसके पास ही प्रतिज्ञा करने वाले Option पर जाकर क्लिक करें।
4- “प्रतिज्ञा नहीं की है? यहां पंजीकरण करें” विकल्प पर क्लिक करें।
5- आधार नम्बर लिखें व सत्यापित करें (OTP व मोबाईल नम्बर दर्ज कर पुष्टी करें)
6- पंजीकरण प्रपत्र खुलेगा उसमें पिता/पति तथा माता का नाम व अन्य आवश्यक विवरण भर दान किये जाने वाले अंग व ऊत्तक के नाम के आगे टीक लगायें।
7- आपात कालीन सम्पर्क विवरण (Contact Person) भरें।
8- अंगदान हेतु प्रेरित करने वाले व्यक्ति/संस्थान का चयन करें व नाम लिखें।
9- सहमति हेतु टीक कर सबमीट करें
10- सर्टिफिकेट डाउनलोड करें।
0 Comments