Phalodi Crime News-फलोदी पुलिस की सघन कार्रवाई में फरार NDPS आरोपी गिरफ्तार

देखा गया

पुलिस- प्रशासन की जनता से अपील:- मादक पदार्थ तस्करी पर दें सूचना


नेमीचंद सोनी डांवर

लुणा (फलोदी) 


फलोदी (राजस्थान)-31 जुलाई।  जिले में मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने NDPS एक्ट के वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया आईपीएस के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी ब्रजराज सिंह चारण आरपीएस व वृताधिकारी लोहावट सग्रामसिंह भाटी के सुपरविजन में भोजासर थाना अधिकारी उप निरीक्षक अशोक कुमार एवं जिला स्पेशल टीम (DST) ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की।

मीडिया केसरी, phalodi ki taza khabar, latest news todayफलोदी (राजस्थान)-31 जुलाई।  जिले में मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने NDPS एक्ट के वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया आईपीएस के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी ब्रजराज सिंह चारण आरपीएस व वृताधिकारी लोहावट सग्रामसिंह भाटी के सुपरविजन में भोजासर थाना अधिकारी उप निरीक्षक अशोक कुमार एवं जिला स्पेशल टीम (DST) ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की।


गिरफ्तारी की कार्रवाई:


-30 जुलाई 2025 को टीम नोखड़ा चारणान चौराहे पर वांछित अपराधियों की तलाश में पहुंची।

-वहां एक संदिग्ध व्यक्ति को पूछताछ के दौरान अपनी पहचान छिपाते और पुलिस से उलझकर भागने की कोशिश करते पकड़ा गया।

यहाँ देखें VIDEO-



-पूछताछ में उसकी पहचान रामचन्द्र पुत्र बाबुराम, जाति विश्नोई, निवासी लक्ष्मणनगर (थाना भोजासर) के रूप में हुई।


-उक्त युवक NDPS एक्ट, BNS व PDPP एक्ट के प्रकरण संख्या 70/2025 में वांछित था और लंबे समय से फरार चल रहा था।

-युवक को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

  गिरफ्तार आरोपी रामचन्द्र को एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में अनुसंधान हेतु मतोड़ा थाना के उप निरीक्षक दाउद खान को सुपुर्द किया जाएगा।


पुलिस की अपील: 


जनता से अनुरोध किया गया है कि मादक पदार्थों का सेवन न करें, यह स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक है। तस्करी या ऐसी किसी गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें और अपराधियों की गिरफ्तारी में सहयोग करें।

Post a Comment

0 Comments