Kairana Crime News
एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
✍️ गुलवेज़ आलम
स्वतंत्र पत्रकार, कैराना
Media Kesari
कैराना (शामली)। कोतवाली पुलिस ने देर रात गश्त के दौरान एक युवक को 24 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस इसे बड़ी सफलता बता रही है, लेकिन हकीकत यह है कि क्षेत्र में फैल चुके नशे के कारोबार पर इस तरह की कार्रवाई ऊंट के मुँह में जीरा साबित हो रही है। छोटे धंधेबाज सलाखों के पीछे हैं, मगर असली सरगना अब भी खुलेआम घूम रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक उपनिरीक्षक राहुल देशवाल मय टीमहेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार, हेड कांस्टेबल यतेन्द्र भारद्वाज और कांस्टेबल उधम सिंह सोमवार रात करीब 1.20 बजे गश्त पर थे। इसी दौरान कैराना-झारखेड़ी मार्ग पर पुलिस को देखकर एक युवक सकपका गया और भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसे दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम सावेज पुत्र जमील निवासी जहानपुरा थाना कैराना बताया।
तलाशी में आरोपी की पॉलिथीन से स्मैक की एक पाउच बरामद हुई, जिसका वजन 24 ग्राम निकला। आरोपी ने कबूल किया कि वह स्मैक बेचने की फिराक में था। पुलिस ने बरामद माल को मौके पर सील कर कार्रवाई पूरी की और आरोपी को धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तारी की पूरी वीडियोग्राफी भी कराई गई।
हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस छोटे स्तर के नशा बेचने वालों को पकड़कर अपनी उपलब्धि गिनाती है, लेकिन इस गोरखधंधे के असली गॉडफादर अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। यही वजह है कि कैराना और उसके आसपास नशे का कारोबार दिन-ब-दिन पैर पसार रहा है।
0 Comments