Kairana Crime News
“हथियार के दम पर आतंक फैलाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा” - एसपी सिटी कुमार रण विजय सिंह
✍️
स्वतंत्र पत्रकार, कैराना
Media Kesari
मुरादाबाद/कैराना। समाजवादी पार्टी की कैराना सांसद इकरा हसन पर गंदी और अभद्र टिप्पणी करने वाला करणी सेना का प्रदेश उपाध्यक्ष ठाकुर योगेंद्र सिंह राणा अब अपने ही अपराधों के दलदल में धंस चुका है। जो खुद को दबंग और अछूत समझता था, अब पुलिस उसे पकड़ने के लिए चारों तरफ से घेराबंदी कर चुकी है।
सोशल मीडिया से शुरू हुई गंदी सियासत
कटघर थाना क्षेत्र के पीतलनगरी में रहने वाला राणा फेसबुक पर जहरीले वीडियो और पोस्ट डालकर सांसद इकरा हसन के खिलाफ अश्लील भाषा उगलता रहा। सपा अधिवक्ता सभा की नेता सुनीता ने इस पर कटघर थाने में तहरीर दी, जिसके बाद आईटी एक्ट और धारा 504, 506 समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ।
ठगी और रिवॉल्वर का खेल
इकरा हसन पर अभद्रता का मामला ही काफी नहीं था, राणा के कारनामों की फेहरिस्त लंबी है। पीतलनगरी के सुमित कुमार ने शिकायत दी कि राणा ने प्रॉपर्टी में मुनाफा दिलाने के नाम पर 9 लाख रुपये ठगे। सिर्फ 2 लाख लौटाए और बाकी रकम हड़प ली। पैसे मांगने पर लाइसेंसी रिवॉल्वर तानकर जान से मारने की धमकी दी।
हथियार का लाइसेंस भी जाएगा
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर कार्रवाई करते हुए उसके शस्त्र लाइसेंस को रद्द करने की रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेज दी है। एसपी सिटी कुमार रण विजय सिंह का कहना है— “हथियार के दम पर आतंक फैलाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।”
करणी सेना की आड़ में गुंडागर्दी
स्थानीय सूत्र बताते हैं कि राणा लंबे समय से करणी सेना का नाम ढाल बनाकर राजनीतिक धमक और दबंगई करता आ रहा था। इकरा हसन पर की गई अभद्र टिप्पणी ने उसके असली चेहरे को पूरी तरह उजागर कर दिया है।
जेल की हवा तय
धोखाधड़ी, जान से मारने की धमकी, आईटी एक्ट और हथियार का लाइसेंस रद्द होने की कार्रवाई… इन सबके बीच कानूनी जानकारों का कहना है कि राणा का जेल जाना तय है, और वहां से उसकी दबंगई का घमंड चूर-चूर होगा।
0 Comments