Honeytrap busted
Honeytrap गैंग का पर्दाफाश,मारपीट व फर्जी मुकदमा दर्ज करने की धमकी..मूल आरोपी महिला समेत गिरोह की तलाश जारी
नेमीचंद सोनी डांवर
लुणा (फलोदी)
मीडिया केसरी
फलोदी (राजस्थान)- 02 अगस्त। जिले में हनीट्रैप गैंग की बड़ी साजिश का पुलिस ने खुलासा किया है। लोहावट निवासी सुनील कुमार के अपहरण, मारपीट व धमकी के मामले में वांछित आरोपी रामसुख विश्नोई (24) पुत्र हरसुखराम निवासी हरिओमनगर भेड़, औसिया (जोधपुर) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
घटना में सोनिया खीचड़ नामक महिला व उनके साथियों ने सुनील को जाल में फंसाकर गहने और रुपये ऐंठने की कोशिश की और बलात्कार के फर्जी केस में फंसाने की धमकी दी थी।
यहाँ देखें Video
Phalodi Crime News- सुनसान जगह पर जाल बिछाया..युवक को honeytrap में फँसाकर किया अपहरण.. फरार आरोपी रामसुख गिरफ्तार
— mediakesari.com (Media Kesari ) (@HimaJournalist) August 2, 2025
पूरी खबर निम्न लिंक पर- https://t.co/Mfs6OrkasM pic.twitter.com/8EQBbeGdMx
केस दर्ज होने के बाद से रामसुख फरार था, लेकिन पुलिस ने ठिकाने बदलते आरोपी को धर दबोचा। गिरोह में शामिल अन्य आरोपी और मुख्य महिला की तलाश जारी है।
पुलिस ने आमजन से जागरूक रहने और ऐसे मामलों में तुरंत सहायता लेने की अपील की है।

0 Comments