Rakshabandhan 2025
रक्षा सूत्र से बंधे, राष्ट्रगान और ध्वज-चित्रण के साथ विद्यार्थियों ने किया संस्कार-प्रधान कार्यक्रम; शिक्षक-परिवार का आपस में सहयोग बढ़ा
नेमीचंद सोनी डांवर✍🏻
लुणां (फलोदी)
Media Kesari
फलोदी (राजस्थान)-08 अगस्त, 2025। जिले के घंटियाली तहसील के लुणां गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लुणां में शुक्रवार को रक्षाबंधन के पावन अवसर पर प्रेम- सद्भावना कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
संस्था प्रधान हरिओम ने कहा कि त्योहार केवल रस्म नहीं, बल्कि सद्भावना और राष्ट्रीय एकता की भावना जागृत करने का माध्यम है।
BlackBoard पर Anil Soni ने राष्ट्रध्वज की छवि बनाकर देशभक्ति का जज्बा जगाया।
चौथी कक्षा की छात्रा प्रतिज्ञा डांवर ने प्रधानाचार्य के राखी बाँधकर कार्यक्रम की शुरुआत की, फिर सभी ने एक साथ रक्षा सूत्र बाँधकर परस्पर रक्षा का संदेश दिया।
कक्षा-वार बच्चों ने समूहों में रक्षा- सूत्र बाँधे और उनकी टीम-वर्क की मिसाल प्रस्तुत की।
इन्होंने कार्यक्रम को बनाया खुशनुमा
कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षकगण भी मौजूद रहे और कार्यक्रम को बेहद खुशनुमा बनाया।
संस्था प्रधान के अलावा अध्यापक दिनेश, गौरीशंकर, अध्यापिका कांता मौज़ूद रहे।
छात्र व छात्राएं-
किरण, सुशीला, आसमान, जेठी, पूजा, सुमन, उर्मा, कृष्णा आदि छात्राएं तथा मनोज सोनी डांवर, जितेंद्र सिंह, विष्णु, प्रेम, भारत, अनिल सोनी व विक्रम सिंह आदि छात्र भी उपस्थित रहे।



0 Comments