शामली जिले में अपराधों का तांडव: मंदिर चोरी से लेकर हत्याओं की लहर तक..CM योगी के सख्त आदेशों के बावजूद ढीली पड़ी पुलिसिया पकड़

देखा गया

Kairana Crime News

हत्याओं, लूट और ठगी की कड़ी वारदातों ने उजागर की कानून व्यवस्था की कलई

जनता बोली ...अगर पुलिस नाकाम रही तो हमें खुद बनाना होगा चौकसी दस्ता


✍️ गुलवेज़ आलम

स्वतंत्र पत्रकार, कैराना

Media Kesari


शामली। पश्चिमी उत्तर प्रदेश का शामली ज़िला इस समय अपराधों की जकड़ में कराह रहा है। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि मंदिर, खेत, घर और सड़क ..कहीं भी इंसान सुरक्षित नहीं। बीते दिनों मंदिर से चोरी, किसानों की ट्यूबवेल से लूट, मकान में डाका और आगजनी, मां-बेटे पर गोलियां, 32 लाख की ठगी और एक के बाद एक हत्याएं ...सबने पुलिस की नाकामी उजागर कर दी।

Media Kesari, kairana Crime News, latest news today, shamli news,शामली। पश्चिमी उत्तर प्रदेश का शामली ज़िला इस समय अपराधों की जकड़ में कराह रहा है। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि मंदिर, खेत, घर और सड़क ..कहीं भी इंसान सुरक्षित नहीं। बीते दिनों मंदिर से चोरी, किसानों की ट्यूबवेल से लूट, मकान में डाका और आगजनी, मां-बेटे पर गोलियां, 32 लाख की ठगी और एक के बाद एक हत्याएं ...सबने पुलिस की नाकामी उजागर कर दी।


देवेंद्र हत्याकांड ने खोली पोल

कैराना के चर्चित देवेंद्र हत्याकांड ने जिले की कानून व्यवस्था की बुनियाद हिला दी। दिनदहाड़े गोलियों से देवेंद्र की हत्या कर दी गई और पुलिस बेबस खड़ी रही। परिजनों का आरोप है कि बार-बार शिकायत देने के बावजूद सुरक्षा नहीं मिली।


जसाला गोलीकांड और ताज़ा हत्याएं

जसाला गांव में मां-बेटे को बदमाशों ने गोलियों से छलनी कर दिया। दोनों अभी भी अस्पताल में मौत और ज़िंदगी से जूझ रहे हैं।


अगस्त की तीन दिल दहला देने वाली वारदातें


शाहनवाज़ हत्याकांड (7 अगस्त 2025)


कैराना क्षेत्र में हरियाणा का रहने वाला फर्नीचर कारीगर शाहनवाज़ अपनी पत्नी संग शादी समारोह में जा रहा था। बाइक पर बैठा ही था कि बदमाशों ने रास्ते में रोककर  शाहनवाज़ को बेरहमी से चाकुओं से गोदकर गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया। शादी का जश्न मातम में बदल गया।


असलम हत्याकांड (10–11 अगस्त)

कैराना-कांधला रोड पर आम के बाग में असलम का खून से लथपथ शव मिला। पुलिस ने खुलासा किया कि असलम की हत्या उसकी ही पत्नी आस्मीन, उसके प्रेमी इंतज़ार और उसके भाई हारुन ने मिलकर की। बहाने से बुलाकर छुरे से गला रेत डाला। वारदात ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया।


कांधला की इज़्ज़त के नाम पर हत्या

अभी हाल ही में कांधला कस्बे में दो भाइयों ने अपनी बहन की हत्या कर दी। परिवार को बहन के प्रेम संबंध पर आपत्ति थी। गुस्से में आकर भाइयों ने बहन को मौत के घाट उतार दिया और शव खेत में फेंक दिया। गांव में चर्चा है कि यह घटना पुलिस के सामने समाज की गहराती अंधी परंपराओं और कानून व्यवस्था की कमजोरी को भी उजागर करती है।

मंदिर से ढाई लाख की चोरी


झिंझाना क्षेत्र के लव्वा दाउदपुर मंदिर से चोरों ने ढाई लाख की नकदी और गहने पार कर दिए। ग्रामीणों ने कहा — “अगर पुलिस गश्त सही होती तो शिवालय तक सुरक्षित रहता।”


किसानों को भी निशाना

कांधला के डागरोल गांव में चोरों ने किसानों की ट्यूबवेल से मोटर और तांबे की तार उखाड़ ले गए। किसान मायूस होकर बोले - “खेती पहले ही मुश्किल है, अब सिंचाई भी रोक दी।


गढ़ी अब्दुल्ला खां में आगजनी

गढ़ी अब्दुल्ला खां गांव में अपराधियों ने घर लूटकर मकान को आग के हवाले कर दिया। लाखों का नुकसान हुआ और परिवार बेघर हो गया।


ठगी का बड़ा खेल


32 लाख की ठगी करने वाला गिरोह भले ही पकड़ा गया हो, लेकिन सवाल यह उठ रहा है कि इतने दिन तक यह गैंग जिले में बेख़ौफ़ कैसे घूमता रहा।


CM योगी के आदेश और पुलिस की नाकामी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बार-बार कानून व्यवस्था पर ज़ीरो टॉलरेंस की नीति दोहराते रहे हैं। प्रदेशभर की पुलिस को साफ आदेश हैं कि --“अपराधियों पर शिकंजा कसो, हर घटना पर तुरंत कार्रवाई करो।”


लेकिन हकीकत यह है कि शामली पुलिस मुख्यमंत्री के आदेशों के बावजूद पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है। अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और जनता डर में जी रही है।


जनता का गुस्सा और सवाल


ग्रामीण पंचायतों में अब खुलकर पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं। कई गांवों ने कहा - “अगर पुलिस नाकाम रही तो हमें खुद सुरक्षा के लिए चौकसी दस्ता बनाना पड़ेगा।”


लोगों का कहना है --

“जब योगी सरकार पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सख्ती दिखा रही है, तो आखिर शामली पुलिस अपराध रोकने में क्यों विफल है? क्या अपराधियों को यहां कोई और ‘सुरक्षा कवच’ हासिल है?”शामली में अपराधों का तांडव: मंदिर चोरी से हत्याकांड तक, पुलिस खामोश, जनता में आक्रोश

Post a Comment

0 Comments