शामली में टेलीग्राम ग्रुप के ज़रिये व्यापारी से 10.87 लाख की साइबर ठगी, पुलिस ने जारी किया अलर्ट

देखा गया

Shamli Crime News, Kairana Crime News

किसी भी अनजान लिंक, ईमेल या मैसेज पर क्लिक न करें-- एसपी रामसेवक गौतम


✍️ गुलवेज़ आलम

स्वतंत्र पत्रकार, कैराना 

Media Kesari


शामली। साइबर अपराधियों ने घर बैठे कमाई का सपना दिखाकर जिले के एक व्यापारी से 10.87 लाख रुपये उड़ा लिए। ठगों ने टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर इन्वेस्टमेंट का झांसा दिया और रकम जमा कराकर फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने जनता से अपील करते हुए कहा है कि ऐसे मामलों से बचने के लिए जागरूक रहना बेहद जरूरी है।

Media Kesari, kairana crime News, shamli crime News, latest news today, cyber fraud news,शामली। साइबर अपराधियों ने घर बैठे कमाई का सपना दिखाकर जिले के एक व्यापारी से 10.87 लाख रुपये उड़ा लिए। ठगों ने टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर इन्वेस्टमेंट का झांसा दिया और रकम जमा कराकर फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने जनता से अपील करते हुए कहा है कि ऐसे मामलों से बचने के लिए जागरूक रहना बेहद जरूरी है।


बडियाल जाटान गांव निवासी कारोबारी अक्षय वर्मा ने बताया कि उनके मोबाइल पर एक लिंक भेजा गया। लिंक खोलते ही वह एक टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ गए। वहां मौजूद कई लोगों ने उन्हें ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट करने के लिए लगातार मैसेज किए।


बताया गया कि ‘मेघा’ नाम की एक आईडी से उन्हें होटल रिव्यू और कमाई का लालच दिया गया। पहले भरोसा जीतने के बाद चार अलग-अलग बैंक खातों में उनसे कुल 10.87 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए गए। रकम जमा होने के बाद जब उन्होंने रिटर्न मांगा तो ठगों ने बहानेबाज़ी शुरू कर दी और कुछ ही देर बाद उन्हें ग्रुप से निकालकर ब्लॉक कर दिया।


जिले में बढ़ी इन्वेस्टमेंट ठगी की वारदातें


यह मामला जिले में इन्वेस्टमेंट ठगी के लगातार बढ़ रहे ग्राफ को उजागर करता है। इससे पूर्व झिंझाना और कैराना में भी व्यापारी इस तरह लाखों गंवा चुके हैं। साइबर सेल प्रभारी इंस्पेक्टर संजीव भटनागर ने बताया कि हर महीने चार से पांच ऐसे मामले सामने आते हैं, जिनमें लोगों को आसान कमाई का झांसा देकर ठगा जाता है।


ऐसे फंसाते हैं साइबर अपराधी

साइबर ठग सबसे पहले टेलीग्राम और वाट्सएप पर फर्जी ग्रुप बनाते हैं। यहां पार्ट-टाइम जॉब और घर बैठे पैसे कमाने का लालच दिया जाता है। शुरुआत में छोटे टास्क देकर शिकार का विश्वास जीता जाता है और कुछ रुपये अकाउंट में भेज दिए जाते हैं। बाद में बड़े टास्क और एडवांस इन्वेस्टमेंट के नाम पर मोटी रकम जमा कराकर ग्रुप डिलीट कर दिया जाता है।


एसपी ने दी सख्त चेतावनी


एसपी रामसेवक गौतम ने लोगों से अपील की है कि-


किसी भी अनजान लिंक, ईमेल या मैसेज पर क्लिक न करें।


अज्ञात टेलीग्राम चैनल और ग्रुप से तुरंत दूरी बना लें।


कोई भी ऑफर सच मानने से पहले उसकी जांच जरूर करें।


साइबर ठगी होने पर तुरंत हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।


एसपी ने साफ कहा कि, “साइबर अपराधी केवल हमारी लापरवाही का फायदा उठाते हैं। यदि जनता जागरूक और सतर्क रहेगी तो कोई ठग लाख कोशिश कर ले, सफल नहीं हो सकता।

Post a Comment

0 Comments