Kairana Crime News
ग्रामीणों ने कहा- अब सड़कों पर कोई सुरक्षित नहीं. अपराधी दे रहे खुली चुनौती
✍️ गुलवेज़ आलम
स्वतंत्र पत्रकार, कैराना
Media Kesari
कैराना (शामली) 08 अगस्त,2025। कस्बा कैराना में शुक्रवार को एक युवक पर सरेराह जानलेवा हमला हुआ, जिसने न सिर्फ एक व्यक्ति को लहूलुहान किया, बल्कि पूरे इलाके की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी। गांव जंधेड़ी निवासी इस्वाक नामक युवक काम के सिलसिले में पंजाब के जालंधर में रहता है। शुक्रवार को वह पानीपत से ट्रेन पकड़ने पहुंचा था, लेकिन ट्रेन छूट गई। मजबूरी में वह कैराना होते हुए पैदल अपने गांव लौट रहा था।
झिंझाना रोड स्थित नाहिद कॉलोनी से कुछ आगे पहुंचने पर चार युवकों ने सुनसान जगह पर उसे घेर लिया।
देखें VIDEO
“ट्रेन छूटी, जान पर बन आई! सरेराह युवक को पहचान कर घेरा, चाकुओं से गोद डाला – Kairana की सड़कों पर खुली गुंडागर्दी, पुलिस नदारद”
— mediakesari.com (Media Kesari ) (@HimaJournalist) August 8, 2025
न कोई दुश्मनी.. न कोई झगडा.. बस बेवजह की गुंडागर्दी
कैराना से गुलवेज़ आलम ✍🏻@Uppolice
निम्न Weblink पर पढ़िये पूरी ख़बर-
https://t.co/MAq1InlNER pic.twitter.com/N6guulMoFZ
घटना की सूचना राहगीरों ने डायल 112 को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई है।
इस्वाक के भाई अफसरुन का कहना है कि इस हमले के पीछे कोई पुरानी दुश्मनी नहीं है। न कोई लड़ाई, न कोई झगड़ा। उनका कहना है कि ये हमला पूरी तरह से योजना के तहत किया गया है। पीड़ित पक्ष ने आशंका जताई है कि युवक की रेकी की गई और समय देखकर हमला किया गया।
घटना के बाद से पीड़ित परिवार में भय का माहौल है और गांव के लोग भी डरे हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर अब सड़कों पर भी कोई सुरक्षित नहीं है, तो फिर कानून का क्या मतलब रह गया है?
स्थानीय नागरिकों ने घटना पर नाराज़गी जताते हुए कहा कि कैराना की सड़कों पर अब बेखौफ गुंडे घूम रहे हैं। यह हमला किसी व्यक्तिगत रंजिश जैसा नहीं बल्कि अपराधियों की खुली चुनौती लगता है।
पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। लेकिन घंटो बीतने के बाद भी एक भी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ है।
जनता का गुस्सा बढ़ता जा रहा है और स्थानीय लोग सवाल पूछ रहे हैं कि क्या अब सड़क से घर लौटना भी खतरे से खाली नहीं? अगर इस मामले में सख्त कार्रवाई न हुई, तो क्षेत्र में कानून-व्यवस्था पर जनता का भरोसा पूरी तरह से टूट जाएगा।
0 Comments