आरटीई नि:शुल्क शिक्षा के लिए प्रवेश 2026
एक अप्रैल से स्कूल में प्रवेश
सरकार से मंजूरी पर आरटीई प्रवेश प्रक्रिया में बदलाव
Media Kesari
Jaipur
राज्य सरकार से मंजूरी मिलने के बाद आरटीई (निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिकार) RTE (Right to Education) के तहत निजी schools में प्रवेश प्रक्रिया के टाइम फ्रेम में बदलाव किया गया है।
अब ऑनलाइन आवेदन 10 जनवरी के बाद शुरू होंगे। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय (Department of Elementary Education Rajasthan Bikaner) ने नए सत्र 2026-27 के लिए निजी Schools में 25 प्रतिशत सीटों पर निशुल्क प्रवेश को लेकर प्रस्ताव पहले ही भेजा था, लेकिन सरकार से मंजूरी में देरी के कारण प्रक्रिया सामान्य समय से आगे खिसक गई।
आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद फरवरी में लॉटरी निकाली जाएगी।
चयनित बच्चों का प्रवेश 1 अप्रैल से होगा। इस बार नया शिक्षा सत्र 1 अप्रैल से शुरू हो रहा है, इसलिए आरटीई आवेदन मार्च–अप्रैल की बजाय जनवरी में लिए जा रहे हैं। शीतकालीन अवकाश के कारण स्कूल 6 जनवरी से खुलेंगे और इसके बाद ही गाइडलाइन जारी कर ऑनलाइन आवेदन शुरू किए जाएंगे।
आवेदन में जरूरत होगी इन दस्तावेजों की ....
प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय के अनुसार आरटीई के तहत निजी Schools में निशुल्क प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के लिए बच्चे का आधार कार्ड, माता-पिता का आधार कार्ड, बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र और माता-पिता का आय प्रमाण पत्र / जाति प्रमाण पत्र / मूल निवास प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ेगी।
आरटीई में प्रवेश नर्सरी और पहली क्लास में ही होगा।

0 Comments