“‘Mein Jawa Kithe’ is an extremely soulful and sad song that will deliver lovely emotions. The story of this song is of a heartbroken lover..
Media Kesari✍🏻
मुम्बई-25 जून। बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर राजीव एस रुइया (Rajiv S. Ruia) द्वारा निर्देशित पंजाबी गाना (punjabi song) "मैं जावा कित्थे" (Mein Jawa Kithe) सनशाइन म्यूजिक (Sunshine music) के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया। इस गाने को प्लेबैक सिंगर शाहिद माल्या ( Shahid Mallya) ने अपनी आवाज़ दी है,गाने में एक्ट्रेस पूजा बिष्ट (Pooja Bisht) और विक्रम जैन ((Vikram Jain)मुख्य भूमिका में नज़र आ रहे हैं।
Shahid-Mallya-Mein-Jawa-Kithe-song-Released |
ये गाना एक लव स्टोरी पर आधारित है, जिसका म्यूजिक और गाना थोड़ा स्लो है लेकिन दिल टूटे आशिकों (heartbroken lover) के लिए ये एक परफेक्ट सैड एंथम है। आपको बता दें कि डायरेक्टर राजीव एस रुइया ने इससे पहले भी सनशाइन म्यूजिक को बैक टू बैक दो हिट गाने दिए थे, जिसके बाद सनशाइन म्यूजिक ने राजीव एस रूइआ को अपने अगले 10 गाने को डायरेक्ट करने के लिए ऑन बोर्ड ले लिया है।
"मैं जावा कित्थे" के साथ राजीव रूइआ ने अपने 100 गाने इंडस्ट्री में पूरे किये हैं।
"मैं जावा कित्थे" इस गाने को संगीत सरल ने compose किया है, और इसके बोल जसविंदर और शाहिद ने लिखे है।
WATCH VIDEO--
शाहिद ने इससे पहले बॉलीवुड मूवी "यमला पागल" (Yamla Pagla Deewana) में "गुरबाणी" से अपना डेब्यू किया था।
यह भी पढ़ें-- Urvashi Rautela पहनती हैं Nita Ambani से भी महँगी साडी !
इसके बाद उन्होंने- रब्बा मैं तो मर गया औए (Rabba Main Toh Mar Gaya Oye),कुक्कड़ (Kukkad), इक कूड़ी (Ikk Kudi) जैसे कई मेगा हिट गाने (Mega hit songs) इंडस्ट्री को दिए हैं।
अब उनका ये सिंगल सॉन्ग mein jawa kithe लोगों को काफ़ी पसंद आ रहा है।
0 Comments