दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल अवार्ड फ़िल्म फाउंडेशन द्वारा ऑनलाइन प्रदान किया गया प्रमाण-पत्र
Media Kesari ✍🏻
जयपुर-28 जून। राजधानी जयपुर में लॉक-डाउन (Lockdown) के दौरान समाजसेवा के कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने वाली रिया अंकित दगड़ा ( Riya Ankit Dagra) को दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल अवार्ड फ़िल्म फाउंडेशन वडोदरा, गुजरात (Dadasaheb Phalke International Award Film Foundation Vadodara) की ओर से प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
रिया अंकित दगड़ा ने कोरोना संक्रमण जैसी विषम परिस्थितियों के दौरान भी अपने क्षेत्र में लगातार सक्रिय रहकर ज़रूरतमंदों तक राशन सामग्री, फल,भोजन आदि पहुँचाये। कच्ची बस्ती में भोजन, मास्क आदि का लगातार वितरण किया। अस्पतालों में ज्यूस व फल वितरित किए।
इतना ही नहीं, बेजुबान पक्षी व पशुओं के लिए भी भोजन उपलब्ध करने में रुचि दिखाई।
यह भी पढ़ें- Urvashi Rautela पहनती हैं Nita Ambani से भी महँगी साड़ी !
रिया का कहना है कि यदि कोई इंसान समाज सेवा करने की ठान ले तो रास्ते मे आने वाली परेशानियाँ उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती हैं। ज़रूरत है तो सिर्फ़ मनोबल को दृढ़ रखने की और अपनी क्षमता के अनुसार अपने आस-पास रह रहे ज़रूरतमंदों की दिल से मदद करने की। जब आप कुछ अच्छा करते हैं तो अच्छे लोग भी आपसे जुड़ते चले जाते हैं।
रिया को यह अवार्ड मानव व पशु सेवा के क्षेत्र में कार्य करने के लिए मिला है।
आपको बता दें कि ये प्रशस्ति-पत्र ऑनलाइन प्रदान किये गए हैं।
0 Comments