Actress Urvashi Rautela's fringe look goes viral, fans compare her look with K-pop artist 'Lisa'
Media Kesari (मीडिया केसरी)
Mumbai August 6,2021
अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने हमेशा यहाँ सिद्ध कर के दिखाया है कि वह किसी भी हेयरस्टाइल और ऑउटफिट में बहुत सुन्दर दिख सकती है।फ्रिंजेस, एक ऐसी hair style है जिसे संभालना हर किसी के बस की बात नहीं है, पर उर्वशी रौतेला ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें उन्होंने अपने बालों को दो चोटी में बंधा था और साथ में फ्रिंजेस हेयरस्टाइल सेट की थी । अभिनेत्री उर्वशी रौतेला, उसमें बेहद सुन्दर दिख रही थी । उर्वशी रौतेला के हर फोटोज सोशल मीडिया पर तहलका मचा देते है पर इस बार दर्शक, अभिनेत्री के नए लुक को देख कर दंग रह गए क्योंकि वह 16 वर्षीया के-पॉप आर्टिस्ट 'लिसा' जैसी दिख रही थी ।
Users ने उर्वशी रौतेला के कमेंट सेक्शन को प्यार से भर दिया और उनके नए लुक की खूब तारीफ की ।उन्होंने कहा कि उनकी चहेती अभिनेत्री इंटरनेशनल के-पॉप बैंड 'ब्लैकपिंक' की मेंबर 'लिसा' जैसी दिख रही है । 'लिसा' की भी हेयरस्टाइल उर्वशी रौतेला से मिलती जुलती है और यही बात लोगों को खूब चौंका देने वाली लगी । 'सनम रे' की अभिनेत्री ने एक ऑफ-व्हाइट ड्रेस पहनी हुई है, जिस पर प्यारे ग्रे बटन हैं। चोटी के साथ-साथ फ्रिंजस, उर्वशी रौतेला को और भी आकर्षक बना रहे हैं और उनके लुक को सवार रहे हैं। अभिनेत्री अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अत्यधिक एक्टिव है और उनके वीडियोस हमें दीवाना कर देते हैं।
0 Comments