Show के प्रमुख कलाकारों ने ताज़ा की पुरानी यादें !
शो में नज़र आती है गंगा-जमुनी तहजीब
Media Kesari (मीडिया केसरी)
मुम्बई
13 अगस्त, 2021
लखनऊ की पृष्ठभूमि पर आधारित एण्डटीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो ‘और भई क्या चल रहा है?‘ ने अपनी सिचुएशनल कॉमेडी से दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली है।
शो की थीम कुछ इस प्रकार है कि दो अलग-अलग तहजीब वाले परिवार एक ही छत के नीचे रहने को मजबूर हैं। इनके बीच छोटे शहरों की वही रोज की चिक-चिक और दोनों की पत्नियों के बीच मुकाबला चलता रहता है। शो में मिश्रा और मिर्जा परिवार के जरिये वर्षों पुरानी गंगा-जमुनी तहजीब को बड़ी ही खूबसूरती से पेश किया गया है। ये दोनों परिवार एक पुरानी नवाबी हवेली में साथ-साथ रहते हैं।
शो के 100 एपिसोड पूरे होने पर प्रमुख कलाकारों ने पुरानी यादों को ताजा किया। उन्होंने अपने सबसे अच्छे पलों, सबसे अच्छे डायलॉग्स, सीन या किरदारों के बारे में बात की!
और जानने के लिये आगे पढ़िये।
कुछ किरदार इतने बेहतरीन होते हैं कि अपने तकियाकलाम या कमाल कर दिखाने वाले लकी चार्म के रूप में जाने जाते हैं। हमारी अपनी शांति मिश्रा भी कुछ ऐसा ही कमाल करती हैं, जिसे अनदेखा नहीं किया जा सकता, है ना?
एण्डटीवी के ‘और भई क्या चल रहा है?‘ में शांति मिश्रा का किरदार निभा रही फरहाना फातिमा कहती हैं, ‘‘हर किरदार की अपनी खासियत होती है, जो उसे अनोखा बनाती है। ऐसी ही एक खासियत शांति की भी है, जो उसकी पर्सनैलिटी को बखूबी दर्शाती है। और वह है उसकी वर्ल्ड फेमस बिंदी! जब भी उसे गुुस्सा आता है, तो वह अपनी छोटी बिंदी की जगह बड़ी बिंदी लगा लेती है। और उनके गुस्से को झेलना पड़ता है बेचारे मिश्रा जी को। मुझे यह बड़ा ही मजेदार लगा कि उसकी बिंदी उसके गुस्से का प्रतीक है। यह वाकई कमाल की बात है और अलग हटकर है!‘‘
Also Read-- &TV show "...और भई क्या चल रहा है ?" में राजू श्रीवास्तव की हो रही banging entry, दर्शकों को मिलेगी अब और भी ज्यादा कॉमेडी की डोज, लगेंगे ठहाके !
हर एक्टर के पास एक ना एक ऐसा सीन या एक एपिसोड होता है, जिसकी शूटिंग उनके लिये मजेदार होती है। इस बारे में एण्डटीवी के ‘और भई क्या चल रहा है?‘ में सकीना मिर्जा का किरदार निभा रहीं, अकांशा शर्मा कहती हैं, ‘‘मेरे दो शौक हैं, डांसिंग और एक्टिंग। जब ये दोनों एक साथ मिलते हैं, तो मेरी खुशी का ठिकाना नहीं होता। हमारा एक एपिसोड शांति और सकीना के बीच डांस कॉम्पीटिशन को लेकर था। असल जिंदगी में हम दोनों ही डांसर्स हैं और हम दोनों को ही घंटों कोरियोग्राफी और प्रैक्टिस सेशन में बड़ा मजा आया। वह एपिसोड चमक-दमक और ग्लैमर से भरपूर था। आज भी वह मेरे पसंदीदा एपिसोड्स में से एक है।‘‘
अब जबकि सकीना ने अपने फेवरेट एपिसोड के बारे में बताया है तो फिर उसके ऑन-स्क्रीन पति जफर अली मिर्जा (पवन सिंह अभिनीत) पीछे कैसे रह जाते? तो उन्होंने अपने फेवरेट डायलॉग्स की लिस्ट बना ली। कुछ लोग जफर अली मिर्जा जैसे होते हैं जो चुप ही नहीं रह सकते क्योंकि बोलना तो उनकी सबसे बड़ी कला है और डायलॉग के बिना बात ही नहीं बनती! पवन सिंह सिंह ऊर्फ जफर अली मिर्जा कहते हैं, ‘‘इस शो की सबसे अच्छी बात है कि इसके डायलॉग हाजिरजवाब और सही टाइमिंग वाले होते हैं। हर किरदार उन्हें इतने रोचक अंदाज में बोलता है कि वो जोक्स और भी मजेदार बन जाते हैं। एक बार क्या होता है कि मिश्रा अपनी बीवी के लिये एक बड़ा गिफ्ट देख रहा होता है और वह कहता है, ‘‘शांति के लिये एक बड़ा-सा गिफ्ट चाहिये।‘‘ वह यह कहते हुए उस गिफ्ट को लेने का आइडिया छोड़ देता है कि यह तो बहुत ही छोटा है। उस समय मिर्जा का जो जवाब था, उसके बारे में सोचकर रिहर्सल के दौरान भी मेरी हंसी छूट रही थी। मिर्जा ने तपाक से कहा था, ‘‘एक काम करिये, सोने की अंगूठी छोड़ दीजिये, मोटरसाइकिल का बड़ा टायर ही गिफ्ट दे दीजिये।‘‘
यूं तो हर किरदार ही अहम होता है लेकिन कुछ छोटी भूमिकाएं भी प्रभावशाली होती हैं। हाऊस हेल्प पारो के साथ भी कुछ ऐसा ही है। रमेश प्रसाद मिश्रा की भूमिका निभा रहे, अंबरीश बॉबी कहते हैं, ‘‘मुझे पारो का किरदार काफी दिलचस्प और मनोरंजक लगा। भले ही वह मुख्य किरदार नहीं है, लेकिन वह कमाल की है। पारो हवेली में झगड़ा करवाने वालों में से है। बात करने का उसका अपना एक अलग अंदाज है और अपनी मसालेदार गॉसिप के लिये भी मशहूर है। पारो एक जिंदादिल और खुशमिजाज लड़की है। मुझे पहले दिन से ही उसका किरदार बहुत पसंद है।‘‘
Also Read-- एण्डटीवी के कलाकारों ने कुछ इस तरह शेयर किए "आज़ादी के असली मायने "...!!
आखिर में, बिट्टू कपूर का किरदार निभा रहे अनु अवस्थी ने 100 एपिसोड पूरे होने के मौके पर अब तक के सबसे मजेदार सीन के बारे में बात की। वे कहते हैं, ‘‘इतने कम समय में ही इस शो में हमने कई मजेदार घटनायें देखीं। हर सीन जोरदार ठहाके लगाने वाले होते हैं। वैसे तो मेरे ज्यादातर सीन पप्पू (संदीप यादव) के साथ होते हैं, लेकिन हाल में मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव मेरे बचपन के दोस्त बनकर शो में आये। उनका होना बिट्टू के लिये कभी शुभ नहीं होता है और एक बार फिर उसके लिये मुसीबत खड़ी हो गयी है। राजू जी के साथ उस एपिसोड की शूटिंग करने में मुझे खासकर काफी मजा आया। और जब दो कॉमेडियन साथ हों तो धमाल होना तय है, ऑन-स्क्रीन भी और ऑफ-स्क्रीन भी!‘‘
एंटरटेनमेन्ट और ठहाकों के अपने डेली डोज के लिये देखते रहिये, एण्डटीवी का ‘और भई क्या चल रहा है?‘ रात 9.30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार!
News in English
Sau Pratishat Shudh Comedy in &TV’s -Aur Bhai Kya Chal Raha Hai?
show Aur Bhai Kya Chal Raha Hai completed 100 episodes milestone
The main cast of the show revisited the old memories!
Media Kesari
Set against the backdrop of Lucknow, &TV’s Aur Bhai Kya Chal Raha Hai? has etched a place in the audience’s hearts for its situational comedy when two culturally opposite families are forced to share a roof, manoeuvre day-to-day concerns small-town-living and highly competitive wives. The show has beautifully captured the long-standing Ganga-Jamuni Tehzeeb of Lucknow through the two families – the Mishras and the Mirzas, who are cohabiting in an old nawabi haweli. As the show sets to complete 100-episodes milestones, the lead cast goes down memory lane to share their favourite moments, dialogue, scene or a character! Read on to know more.
Several outstanding characters are known to have either a catchphrase or a lucky charm that makes a standout. So what is it about Shanti Mishra that is remarkable and completely unmissable? Farhana Fatema, who essays Shanti Mishra’s character in &TV’s Aur Bhai Kya Chal Raha Hai? says, “Every character has a particularly quirky trait that makes them unique. Shanti, too, has one, and it is such a brilliant one that captures her personality so beautifully. That is her world-famous Bindi! Every time she loses her temper and poor Mishra Ji is at the receiving end; she changes her little red Bindi into a big one. I find it hilarious how that move of Bindi signifies her fury. It is simply amazing and out of the box!”
Every actor has that one scene or an episode that they truly enjoyed shooting. Speaking of which, Akansha Sharma, who essays Sakina Mirza’s character in &TV’s Aur Bhai Kya Chal Raha Hai? shares, “I have two passions, dancing and acting. And when they both coincide, it makes me the happiest. One of our episodes was centred around a dance competition between Shanti and Sakina. Both of us are dancers in real life, and we thoroughly enjoyed the hours of choreography and practice sessions. The episode was full of glitz and glamour and one of my favourite ones to date.”
Now that Sakina has spoken about her favourite episode, how can her on-screen husband, Zafar Ali Mirza, played by Pawan Singh, stay behind? So he lists down his most favourite dialogue. Kuch log Zafar Ali Mirza jaise hote hain jo chup hi nahi reh sakte kyunki bolna toh unki sabse badi kala hai. Aur dialogue ke bina baat hi nahi banti! Pawan Singh, Zafar Ali Mirza shares, “The best part about the show is its quick-witted and well-timed dialogues. Each character delivers them with snappy tones making the jokes all the more fun. This one time, Mishra was looking to buy his wife a grand gift, he said “Shanti ke liye ek bada sa gift chahiye” and rejects the idea of a gold ring stating that it is too small a gift, and Mirza’s response was such that it cracked me up even while rehearsing. It went like this, “Ek kaam kariye, sone ki angoothi chod dijiye, motorcycle ka bada tyre hi gift dedijiye.”
While every character is important, but some with a small role too can be impactful. Such is the case with Paro, the house help. Ambrish Bobby, who portrays Ramesh Prasad Mishra’s character, says, “I find Paro’s role quite amusing and entertaining. She may not be the main central character, but she still stands out. Paro is the one who lights fires in the haveli, metaphorically speaking and gets away with her notorious gossips too. She is a jovial girl with so much life in her. I have since day one adored her character.”
Last but not least, on 100-episode completion, Annu Awasthi, essaying Bittu Kapoor’s character, speaks about the hilarious scene from the show to date. He says, “In such a short time, we have come across so many hilarious incidents in the show. Each scene is worthy of laughing out loud. While most of my scenes are with Pappu (Sandeep Yadav), recently, we had the ace comedian Raju Srivastav coming as my distant relative and a childhood friend. But his presence never brings luck to Bittu and yet again creates a situation for him. I thoroughly enjoyed shooting for this particular episode and the scenes with Raju Ji. Aur jab do comedians saath ho toh dhamaal toh hona hi hai, on-screen bhi and off-screen bhi!”
So for your daily dose of entertainment and hilarity, continue watching &TV’s Aur Bhai Kya Chal Raha Hai? at 9:30 pm, airing every Monday to Friday!
0 Comments