Jaipur News- एनिमिक (Anaemic) महिलाओं व कैंसर पीड़ित महिलाओं के लिए मीना माँ चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित

देखा गया

शिविर में 70 यूनिट रक्त एकत्रित

ट्रस्ट द्वारा महिला सशक्तिकरण सराहनीय प्रयास- महेश जोशी, मुख्य सचेतक


Media Kesari (मीडिया केसरी)


जयपुर-01 अगस्त। रविवार को शहर की सामाजिक संस्था  "मीना मां चैरिटेबल ट्रस्ट" द्वारा मुख्य सचेतक राजस्थान सरकार एवं हवामहल विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ महेश जोशी के मुख्य आतिथ्य में गणगौरी बाजार स्थित राजकीय विद्यालय में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। विशिष्ट अतिथि युवा नेता व संस्था के राष्ट्रीय संरक्षक रोहित जोशी भी उपस्थित रहे।

शिविर में युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। 

Jaipur News  blood donation camp organized by Meena Maa Charitable Trust for anemic women and women suffering from cancer jaipur news today डर mahesh joshi hawamahal


संस्था की अध्यक्ष प्रिया  सोनी ने बताया कि इस स्वैच्छिक  रक्तदान शिविर  के दौरान 70 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। रक्तदान शिविर लगाने का मुख्य उद्देश्य  एनिमिक महिलाओं एवं कैंसर पीड़ित महिलाओं को रक्त की आपूर्ति करना है। इसके माध्यम से महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करना है। संस्था द्वारा ऐसे सामाजिक सरोकार के कार्य समय समय पर किए जाते रहे हैं।

Must Read- स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करते हुए मीना माँ चेरिटेबल ट्रस्ट ने सरकारी बालिका विद्यालयो को वितरित किए सैनिटरी पैड्स (sanitary pads)

Jaipur News- एनिमिक महिलाओं व कैंसर पीड़ित महिलाओं के लिए मीना मां चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा स्वैच्छिक  रक्तदान शिविर आयोजित dr mahesh joshi मुख्य sachetk   Jaipur News  blood donation camp organized by Meena Maa Charitable Trust for anemic women and women suffering from cancer priya soni dr mahesh joshi mukhya sachetak


सोनी ने आगे बताया कि इसके अतिरिक्त प्रतिदिन निशुल्क आहार वितरण का कार्यक्रम गणगौरी बाजार स्थित गणगौरी हॉस्पिटल में किया जा रहा है । 


  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ महेश जोशी ने बताया कि संस्था द्वारा किये जाने वाले सभी कार्य समाज को समर्पित हैं और रक्तदान के माध्यम से जो महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहित किया जा रहा है वह बहुत ही उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य है।रक्तदान महादान है इससे बड़ा कोई दान नहीं। 


Jaipur News- एनिमिक महिलाओं व कैंसर पीड़ित महिलाओं के लिए मीना मां चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा स्वैच्छिक  रक्तदान शिविर आयोजित


रक्तदान शिविर के सफल आयोजन में मुख्य ट्रस्टी दीपक वर्मा,पंकज वर्मा , सचिव विमल शर्मा उपाध्यक्ष  रितेश गोयल का विशेष  सहयोग रहा।

Post a Comment

0 Comments