Jaipur news today jaipur ki aaj ki taza khabar social work news sanitary pads distribution meena maa chairitable trust rohit joshi jaipur mahesh joshi
हवामहल विधानसभा क्षेत्र के सभी बालिका विद्यालयों की प्रिंसिपल्स भी रहीं मौजूद
Media Kesari (मीडिया केसरी) ✍🏻
जयपुर-18 जुलाई। सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने,स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने व कोरोना काल मे शरीर को संक्रमण से बचाने के उद्देश्य से "मीना माँ चेरिटेबल ट्रस्ट" संस्था द्वारा अनूठी पहल की गई।
ट्रस्ट की अध्यक्ष प्रिया सोनी एवं ट्रस्टी दीपक वर्मा ने बताया कि रविवार को ब्रह्मपुरी कवर नगर स्थित राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में "मीना माँ चेरिटेबल ट्रस्ट" की ओर से हवामहल विधानसभा क्षेत्र के सभी सरकारी बालिका विद्यालयों को sanitary napkins/ pads का निःशुल्क वितरण किया गया। सैनिटरी पैड्स के वितरण का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें-Click here--झोपड़ी से यूरोप तक का सफर तय करने वाली रूमा देवी (Ruma Devi) ने बच्चों से साझा की अपने संघर्ष की कहानी
इस अवसर पर हवामहल विधानसभा क्षेत्र के सभी बालिका विद्यालयों की प्रिंसिपल्स भी मौजूद रहीं।
ट्रस्ट के उपाध्यक्ष रितेश गोयल व सचिव विमल शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को उत्तम स्वास्थ्य के लिए सैनिटरी पैड्स के इस्तेमाल का महत्व भी समझाया गया।
उन्होंने कहा कि युवा नेता रोहित जोशी "मीना मां चेरिटेबल ट्रस्ट" के राष्ट्रीय संरक्षक हैं।
यह भी पढ़ें-Click here-RJ Kartik ने बच्चों को दिए अच्छा वक्ता बनने के टिप्स
सचिव विमल शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम की स्पॉन्सर नित्या चौधरी भी उपस्थित रहीं।
News in English
Jaipur News- Meena Maa Charitable Trust distributed Sanitary Pads to the government girls schools
Principals of all girls schools of Hawamahal assembly constituency were present
Media Kesari ✍🏻
Jaipur- For the girls, studying in government schools ,a unique initiatives made by "Meena Maa Charitable Trust" institution for the purpose of taking care of hygiene and protecting the body from infection in Corona Time.
Vice President of Trust Ritesh Goyal and Secretary Vimal Sharma told that on behalf of "Meena Maa Charitable Trust", Sanitary Pads distributed to all government schools girls, in the Hawamahall assembly area. On this occasion, Principals of all girl schools in the Hawamal assembly constituency are also present. During the program, the significance of the use of sanitary pads was also explained to the girls.
यह भी पढ़ें- Also Read-Click here-उर्वशी रौतेला ने किया नारी शक्ति को सलाम, स्त्री शक्ति पुरस्कार जीतने वाली बनी सबसे कम उम्र की अभिनेत्री
Priya Soni president of Trust, said that this campaign of distribution of sanitary pads will continue further. Young leader Rohit Joshi is the National Patron of Meena Maa Charitable Trust. In addition to the president Priya Soni, Vice President Ritesh Goyal, Secretary Vimal Sharma, Trustee Deepak Verma, Sponsor Nitya Chaudhary etc. also appeared on this occasion.
0 Comments