----डिजिटल बाल मेला के मंच पर ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष रुक्षमणी कुमारी ने किया संवाद
-- बुधवार को सांगानेर विधायक डॉ अशोक लाहोटी करेंगे संवाद
Media Kesari (मीडिया केसरी)
जयपुर-03 अगस्त। 'देश में अब महिलाओं को अपनी ताकत और जोश को दिखाना होगा। उन्हें राजनीति में आकर अब अग्रिम पंक्ति में कमान संभालनी होगी।' यह कहना है ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष रुक्षमणी कुमारी (Rukshmani Kumari) का। उन्होंने Digital Baal Mela 2021 के बच्चों संग हुए संवाद में "भारतीय राजनीति में महिला नेता क्यों कम" विषय पर चर्चा की।
डिजिटल बाल मेला के मंच पर ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष रुक्षमणी कुमारी ने किया संवाद |
इस दौरान कुशलगढ़ की माही ने महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों पर सवाल किया तो रुक्षमणी कुमारी ने बच्चों को आश्वासन देते हुए कहा कि वो इस संदर्भ में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को चिठ्ठी लिखेगी और उनसे अनुरोध करेंगी कि बाल मेला के बच्चे अब अपनी आवाज उठा रहे है। सरकार को महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों को गंभीरता से लेकर इसे खत्म करने के लिए कोई कड़ा कदम उठाना चाहिए।
बता दें फ्यूचर सोसाइटी, एलआईसी और आईडीबीआई बैंक की ओर से आयोजित किए जा रहे डिजिटल बाल मेला सीजन-2 में जयपुर की एमपीएस स्कूल के छात्र सार्थक कौशिक ने रुक्षमणी कुमारी से राजनीति में नारी की अहम भूमिका पर सवाल किया। 6 वर्षीय बच्चे ने पूछा कि जब आज स्त्री पुलिस, डॉक्टर या हर क्षेत्र में भागीदारी दिखा रही है तो राजनीति में ये संख्या कम क्यों है?इस के साथ सार्थक ने ग्रामीण क्षेत्रों में भी बच्चों के शिक्षा पहुंचाने पर अपना सवाल?
जिसका जवाब देते हुए रुक्षमणी कुमारी ने कहा कि महिलाएं कभी अपने परिवार की सहमति ना मिलने से राजनीति में रूझान होते हुए भी पीछे हट जाती है तो वही कभी शिक्षा की वजह से। हालांकि अब ये हर साल राजनीति की तस्वीर बदल रही है और महिलाएं घर का संचालन करने के साथ ही देश की लीडर बनकर भी अपनी जिम्मेदारी निभा रही है। ये बदलाव भले ही धीरे—धीरे हो रहा है लेकिन आने वाला समय राजनीति में महिलाओं और पुरूषों की संख्या बराबर देखने को मिलेगी।तो वही ग्रामीण इलाकों में भी स्कूलों और कॉलेजों के निर्माण किये जा रहे है ताकि हर बच्चे तक शिक्षा पहुंचे। इसी के साथ रुक्षमणी कुमारी ने संवाद में बच्चों से अपने अनुभव साझा किये तो वही उन्हें अपने आस—पास की, अपनी मां, अपनी बहन को हमेशा सपोर्ट करने की सीख भी दी।
डिजिटल बाल मेला में बुधवार को पूर्व मेयर, वर्तमान मे सांगानेर विधायक अशोक लाहेाटी बच्चों से 'स्वच्छता और बच्चे' विषय पर संवाद करेंगे।
News in English
Rukshmani Kumari will write a letter to the Chief Minister, will tell that the children of the Digital Baal raising their voices - now the government should take serious cognizance of women's atrocities
--- Sanganer MLA Dr. Ashok Lahoti will communicate on Wednesday
Jaipur. 'Now women in the country will have to show their strength and enthusiasm. He will now have to take command in the front line by coming into politics. This is to say of Rukshmani Kumari, State President of All India Professional Congress. He discussed the topic "Why Few Women Leaders in Indian Politics" in a session with the children of Digital Baal Mela. During this, when Mahi of Kushalgarh questioned the atrocities being committed on women, Rukshmani Kumari assured the children that she would write a letter to Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot in this context and request him that the children of Bal Mela should now raise their voice. are being. The government should take some strong steps to end the atrocities on women seriously.
Let us tell you that in the Digital Baal Mela Season-2 being organized by Future Society, LIC and IDBI Bank, Sarthak Kaushik, a student of MPS School, Jaipur, questioned Rukshmani Kumari about the important role of women in politics. The 6-year-old child asked that when women are showing participation in police, doctors or every field today, why is this number less in politics? With this Sarthak asked his question on the education of children in rural areas as well Responding to this, Rukshmani Kumari said that women sometimes go back in spite of their interest in politics due to lack of consent of their family and sometimes because of education. However, now every year the picture of politics is changing and women are fulfilling their responsibility by being the leader of the country along with running the house. Even though this change is happening slowly, but in the coming time, equal number of women and men will be seen in politics. So schools and colleges are being built in the same rural areas so that education reaches every child. Along with this, Rukshmani Kumari shared her experiences with the children in the session, while she also taught them to always support their mother, their sister around them.
Former Mayor, present Sanganer MLA Ashok Lahati will interact with the children on the topic of 'Cleanliness and Children' at the Digital Baal Mela on Wednesday.
0 Comments