Digital Baal Mela पहुंचा 1000000 बच्चों तक, 14 नवंबर को राजस्थान विधानसभा में होगा 'विशेष बाल सत्र' ! पढ़ें महत्वपूर्ण सत्रों के Links

देखा गया

Digital Baal Mela reached 1000000 children, special children's session in Rajasthan Vidhansabha


बड़ी संख्या में बच्चे दे रहे हैं सुझाव, बता रहे हैं - कैसी हो बच्चों की सरकार?

महत्वपूर्ण सत्रों के Links एक साथ....एक जगह पर

Media Kesari (मीडिया केसरी)


जयपुर-30 जुलाई।  देश का पहला नवाचार "डिजिटल बाल मेला" अब 1 मिलियन (1 M) से ज्यादा बच्चों तक पहुंच चुका है। ​हर दिन डिजिटल बाल मेला के सोशल प्लेटफॉमर्स पर फॉलोवर्स की संख्या में इजाफा हो रहा है। देश के हर राज्य,शहर,गांव—ढाणी के बच्चे ( Little Corona Warriors)अब अपने मन की बात डिजिटल बाल मेला के जरिये जाहिर कर रहे है। बच्चों को पढ़ाई और खेल से अलग दुनिया देने वाला ये मंच अब अभिभावकों को भी लुभा रहा है। 

राजस्थान विधानसभा में होगा 'विशेष बाल सत्र यह भी पढ़ना न भूलें लुभा रहा है

राजस्थान विधानसभा में होगा 'विशेष बाल सत्र'


कोरोना काल में जब बच्चे हर रोज अपनी बोरियत से लड़ रहे थे, दोस्तों से मिलने को तरस रहे थे, हर रोज माता—पिता से जिद्द कर रहे थे उस समय डिजिटल बाल मेला बच्चों संग उनके पैरेंट्स के लिए नयी सौगात लेकर आया है। 'बच्चों की सरकार कैसी हो' (Baccho Ki Sarkaar Kaisi Ho) इस विषय ने मानो देश के हर बच्चे में दबी देशभक्त की भावना को रंग दिया है। ये मंच हर दिन बच्चों को राष्ट्र के नव—निर्माण में योगदान देने के लिए आगे कर रहा है।

  

राजस्थान विधानसभा में होगा 'विशेष बाल सत्र'

14 नवंबर को राजस्थान विधानसभा के बाल सत्र में जाने की तैयारी कर रहे बच्चे इस दिन इतिहास रचेंगे।बच्चों के सवाल और सुझाव उनके हर किसी विषय में सोचने की क्षमता बता रही है कि अब बच्चे राष्ट्र का नव—निर्माण करने में कितने गंभीर है। हर छोटे से लेकर बड़े मुद्दो पर अपनी राय रख रहे है।यही कारण है कि राजनेतओं समेत माता—पिता, स्कूल के प्रिंसिपल बच्चों को ज्यादा से ज्यादा इस मंच से जुड़ने की अपील कर रहे है। ऐसे में मोबाइल ना होते हुए भी गांव—ढाणियों के बच्चे अपने परिचित या टीचर्स के मोबाइल से अपने वीडियो भेज रहे है। 


 यह भी पढ़ना न भूलें--इस बाल मेले के दौरान आयोजित अनेक सेशन में से हम आपकी सुविधा के लिए यहाँ कुछ चुनिंदा सेशन के links दे रहे हैं, ज़रूर पढ़ें-- 

Media Kesari Editor


MUST READ-- Click here....


झोपड़ी से यूरोप तक का सफर तय करने वाली रूमा देवी (Ruma Devi) ने बच्चों से साझा की अपने संघर्ष की कहानी


चुनी हुई सरकार गिराना लोकतंत्र का अपमान: डॉ. राजकुमार शर्मा


Mobile Phone addiction is the biggest distraction: - Dr Anita Gautam..फोन एडिक्शन है सबसे बड़ा डिस्ट्रेक्शन !!



राजनीति सभी को अपनी तरफ खींचती है, Digital Baal Mela में बच्चों संग संवाद में बोले आईपीएस पंकज चौधरी



संगठन या सरकार में कौन दमदार" विषय पर यह बोले पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा



RJ Kartik ने बच्चों को दिए अच्छा वक्ता बनने के टिप्स



धर्म और राजनीति नहीं है एक-दूसरे के विरोधी, DigitalBaal Mela के बच्चों संग संवाद में बोले-सुमेधानंद सरस्वती



बच्चों के दिमाग पर नकारात्मक असर डाल रहा है इंटरनेट : मनोवैज्ञानिक मनीषा गौड़



कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज बच्चों को पढ़ाएंगे पर्यावरण संरक्षण का पाठ


डिजिटल बाल मेला में बच्चों के कमाल को देखने के लिए राजनेताओं ने भी डिजिटल बाल मेला के सोशल प्लेटफॉर्मस को फॉलो करना शुरू कर दिया है। हर दिन बच्चों की प्रतिभा देखते है।



     News in English


Digital Baal Mela reached 1000000 children, special children's session in Vidhansabha


 A large number of children are giving suggestions, telling - how are the children's government?


Media Kesari Digital Desk ✍🏻


Digital Baal Mela The country's first innovation has now reached over 1 million children. Every day the number of followers on the social platforms of Digital Baal Mela is increasing. Children of every state, city, village-Dhani of the country are now expressing their mind through Digital Baal Mela. This platform, which gives children a world apart from studies and sports, is now attracting parents too. In the Corona era, when children were fighting their boredom everyday, yearning to meet friends, insisting on parents every day, then Digital Baal Mela has brought a new gift for the children along with their parents. The theme of 'How should the government of children be' has given color to the feeling of patriotism buried in every child of the country. Every day this platform is pushing children forward to contribute in the new building of the nation.


Children preparing to go to the children's session of the Rajasthan Legislative Assembly on November 14 will create history on this day. The questions and suggestions of the children are showing their ability to think about every subject, how serious are the children in rebuilding the nation now. They are giving their opinion on every small to big issue. This is the reason why parents, including politicians, school principals are appealing to children to join this platform as much as possible. In such a situation, even though there is no mobile, the children of the villages and dhanis are sending their videos from the mobile of their acquaintances or teachers.


Politicians have also started following the social platforms of Digital Baal Mela to see the amazing performance of children in Digital Baal Mela. Every day we see the talent of children.

Post a Comment

0 Comments