WATCH- 'Tanhaji' debutant Elakshi Gupta ने वैभव लोंढे के मराठी सॉन्ग ‘नखरा’ पर बनाई ट्रेंडिंग इंस्टाग्राम रील

देखा गया

वैभव लोंढे की आवाज़ और टैलेंट के दर्शक हो रहे दीवाने


Media Kesari ( मीडिया केसरी)

मुम्बई

11 अगस्त,2021


पहला रोमांटिक गाना 'विट्ठला विट्ठला' पी बी ए म्यूजिक द्वारा

रिलीज किया गया था जो काफ़ी पसंद किया गया। अब, पी बी ए म्यूजिक ने  अपना नया गाना  'नखरा' (Nakhra) लांच किया है जिसमे स्टार कर रही हैं बॉलीवुड अभिनेत्री इलाक्षी गुप्ता (Elakshi Gupta)। गाने को रैपर-म्यूजिशियन-डायरेक्टर वैभव लोंढे (Vaibhav Londhe) ने खुद गाया व कम्पोज़ किया है व परफॉर्म किया है ।

गाने को एंजेला और  तेजस भालेराव ने प्रोडूस किया है।

WATCH- 'Tanhaji' debutant Elakshi Gupta ने वैभव लोंढे के मराठी सॉन्ग ‘नखरा’ पर बनाई  ट्रेंडिंग इंस्टाग्राम रील bollywood news on media kesari


'तानाजी' फिल्म की अभिनेत्री इलाक्षी गुप्ता ने हमेशा अपने इंस्टाग्राम पर ट्रेंडिंग रीलस और वीडियोस अपलोड किए है।  अपने लाजवाब तस्वीरों से उन्होंने दर्शको का दिल जीता है । हाल ही में, इलाक्षी गुप्ता ने एक रील अपलोड की है अपने नए गाने 'नखरा' पर।  'नखरा' गाने का म्यूजिक मज़ेदार है, और  आपको अपने पैरो पर थिरकने के लिए मजबूर कर देगा ।

यह भी पढ़ें-  गायक वैभव लोंढे यांच्या मराठी पार्टीचे गाणे 'नखरा' झाला आऊट, इलाक्षी गुप्ताच्या ठुमक्यांनी होऊन झालं हक्का बक्का

अभिनेत्री इलाक्षी गुप्ता ने रील में अपने दर्शको को अपने गाने 'नखरा' का ट्रेंड क्रिएट करने के लिए प्रेरित किया ।कैप्शन देते हुए इलाक्षी गुप्ता  ने लिखा, "Wear what you want to baby💃🌸#nakhranakhra #sodtujhanakhra #nakhra #reels #marathisong #mynakhra. Make reels and tag us. We will share it on our stories and post🤩 show your Nakhra 😀🕺💃. If you haven't watched the song yet, link is in my bio🤗 @vaibhavlondhe90 @pbamusicofficial @pbafilmcity @v_ramaee

#marathimulgi #marathisongs #actor #model #loveyourself #happyme #happymonday #reels #instareels #trending #trendingreels #trendingmarathi #pbamusic".




अभिनेत्री इलाक्षी गुप्ता ने रील में पिंक लेसी ब्रालेट टॉप, ब्लू जीन्स पहने थे ।एक्ट्रेस अपने एब्स फ्लॉन्ट करती हुए नज़र आ रही है। अभिनेत्री के सांग को सभी दर्शक बेहद पसंद कर रहे है | वैभव लोंढे की आवाज़ और टैलेंट को देख कर सब दंग रह गए है, और वे उनके पसंदीदा आर्टिस्ट बन चुके हैं ।

Post a Comment

0 Comments