परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास द्वारा सड़क सुरक्षा के लिए की गई पहल
दुपहिया वाहन विक्रेताओं को वाहन विक्रय के साथ देना होगा निःशुल्क हेलमेट
Media Kesari (मीडिया केसरी)
जयपुर, 5 अगस्त। प्रदेश में दुपहिया वाहन खरीदने वालों को भारतीय मानक ब्यूरो (ISI) द्वारा स्थापित मानकों का हेलमेट भी निःशुल्क मिलेगा। इस संबंध में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के दिशा-निर्देशन में परिवहन विभाग, राजस्थान द्वारा गुरूवार को एक आदेश जारी किया है। इसके तहत सभी प्रादेशिक और जिला परिवहन अधिकारियों को आदेशों की पालना वाहन निर्माताओं, डीलर्स से सुनिश्चित कराने के लिए निर्देशित किया गया हैं।
Two-wheeler buyers in Rajasthan to get free helmet |
खाचरियावास ने बताया कि प्रदेश में दुपहिया वाहनों चालकों की सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है। विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता सड़क सुरक्षा है। इसलिए वाहन क्रेताओं को हेलमेट उपलब्ध कराने के लिए आदेश जारी हुए हैं। उन्होंने बताया कि हेलमेट निःशुल्क उपलब्ध कराने के संबंध में 5 फरवरी 2020 को हुई बैठक में फैडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने सहमति प्रदान की थी।
खाचरियावास ने बताया कि वाहन विक्रेता वाहन के प्रथम विक्रय के समय मोटर यान अधिनियम, 1988 की धारा नियम 129 के तहत हेलमेट उपलब्ध कराने है। वाहन निर्माताओं, डीलर्स द्वारा प्रावधानों की पालना नहीं करना सड़क सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत गंभीर दोष की श्रेणी में आता हैं। विक्रय के समय हेलमेट उपलब्ध नहीं कराने पर विक्रेताओं के विरूद्ध नियमानुकूल कार्यवाही की जायेगी।
News in English
Rajasthan is Offering Free Helmet For Every Two-Wheeler Buyer
Media Kesari
Jaipur- Aug 05, 2021
Two-wheeler dealers in the state have been directed to provide an ISI-mark helmet free of cost to buyers of new vehicles in a bid to promote road safety. On the direction of Transport Minister Pratap Singh Khachariyawas, the state transport department on Thursday wrote a letter to all the district transport officers to ensure compliance of the order.
"The government is making continuous efforts to bring down road accidents in the state. Road safety is the top priority of the department and therefore, an order has been issued for providing helmets to vehicle buyers for free," Khachariyawas said.
The minister said all members of the Automobile Dealers Association have given their consent for the initiative.
0 Comments