ek click par padhen jhalawar today headlines events-- आपणो झालावाड़ में वन महोत्सव एवं Covid vaccination updates किसे मिला वृक्ष वर्धक, वन प्रहरी पुरस्कार !

देखा गया

jhalawar latest news in hindi  Van Mahotsav (वन महोत्सव) वन महा-उत्सव jhalawar today

 वनरक्षक, वन प्रहरी, वनपालक पुरस्कार वितरित


हरिमोहन चोडॉवत--झालावाड़     

  Media Kesari (मीडिया केसरी)


02 अगस्त, 2021


1-- झालावाड़ में जिला स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम का झालरापाटन स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल परिसर में जिला पर्यावरण समिति के माध्यम से आयोजन किया गया। इस दौरान पीटीएस स्कूल परिसर में 200 पौधे लगाए गए और उनके संरक्षण का भी संकल्प लिया गया। कार्यक्रम के दौरान

उप वन सरंक्षक संग्राम सिंह कटियार ने बताया कि इस अवसर पर पौधारोपण के साथ-साथ राज्य सरकार की फ्लैगशीप  ‘‘घर-घर औषधी योजना’’ का भी जिला स्तर पर शुभारम्भ किया गया। योजना के तहत प्रत्येक परिवार को तुलसी, गिलोय, अश्वगंधा तथा कालमेघ के दो-दो औषधीय पौधे 1 लाख परिवारों को निशुल्क पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। तो वही पूरे जिले में 2 लाख पौधे लगानेे का भी लक्ष्य रखा गया है। आगामी दिनोंंं में प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर नर्सरी भी स्थापित की जाएगी।

Read latest Jhalawar news, Jhalawar ki taza khabar, झालावाड़ न्यूज़ on media kesari Hindi News Website.


-वन महा-उत्सव  कार्यक्रम के दौरान वृक्ष वर्धक पुरस्कार से हरिगढ के धनराज राठौर, ग्रीन फ्रेण्ड्स सोसायटी झालावाड एवं महेश कश्यप को, वन प्रहरी पुरस्कार से ग्राम्य वन सुरक्षा समिति नन्दपुर के अध्यक्ष मोहनलाल, पुरुस्कार दिया गया।



2- झालावाड़ वन महा-उत्सव में ग्राम्य वन सुरक्षा एवं प्रबंध समिति बनेठ के अध्यक्ष फूलचन्द लोधा को, वन प्रसारक पुरस्कार से लालचन्द धोबी को तथा वनपालक पुरस्कार से वनपाल भरत राठौर, सहायक वनपाल राजेन्द्र कुमार मीणा, प्रहलाद मेघवाल, वनरक्षक रामस्वरूप गुर्जर, श्याम सुन्दर मेघवाल, रामेश्वर प्रसाद शर्मा को अतिथियों द्वारा प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

                 

3- झालावाड़ -जिला कलेक्टर हरिमोहन मीना ने बताया कि आगामी 15 अगस्त को जिला मुख्यालय सहित सम्पूर्ण झालावाड़ जिले में 75वां स्वतंत्रता दिवस कोविड-19 के संक्रमण प्रसार को ध्यान में रखते हुए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए हर्षोल्लास से मनाया जाएगा।


Read latest Jhalawar news, Jhalawar ki taza khabar, झालावाड़ न्यूज़ on media kesari Hindi News Website.


हरिमोहन चोडॉवत--झालावाड़

                

Media Kesari


4- झालावाड़- जिला कलेक्टर हरिमोहन मीना के निर्देशानुसार सोमवार को जिले में सेशन पर को-वेक्सीन बकानी, रटलाई, सरडा, घाटोली, भालता, गेहूखेड़ी, भवानीमंडी, अकलेरा, चुरेलिया, कामखेड़ा, जावर, खानपुर, पिड़ावा, रायपुर, सुनेल, हेमड़ा, मिश्रोली, ढाबलाखिची, जनाना चिकित्सालय झालावाड़ व झालरापाटन में किया जावेगा।


यह भी पढ़ें-- आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत आज आपणो झालावाड़ में कहाँ क्या होगा..? जानिए बस ek click par

5- झालावाड़ जिला कलेक्टर हरिमोहन मीना ने बताया कि जिले में कोविशिल्ड की सेशन साइट गरनवाद, पचपहाड़, डग, चोमहेल, गंगधार, करावन, उन्हेलनागेश्वर, झालरापाटन, गुराड़ियाजोगा, भवानीमंडी, अकलेरा, मनोहरथाना, खानपुर, पनवाड़, सारोला, हरिगढ़ पिड़ावा, रायपुर, सुनेल, हेमड़ा, संगरिया, सिरपोई, उन्हेल, चछलाव, हरनावदागजा, स्वास्थ्य भवन एएनएम टीसी झालावाड़, शहरी पीएचसी धनवाड़ा, आवर, तारज, दहिखेड़ा, ग्रामपंचायत सुमर, बेसर व खारप में लगाई जावेगी।


6- झालावाड़-मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने बताया कि जिले को 9 हजार कोविशिल्ड व 4 हजार को-वेक्सीन की डोज़ मिली है। को-वेक्सीन की सेशन साइट पर केवल दूसरी डोज़ ही लगाई जावेगी तथा कोविशिल्ड की साइट पर पहली व दूसरी डोज़ लगाई जावेगी।

Post a Comment

0 Comments