Rajasthan- REET Exam 2021 की तैयारियों को लेकर परिवहन विभाग में मैराथन बैठक,आयुक्त ने अभ्यर्थियों से की अपील- Marathon meeting in the Transport Department

देखा गया

- परीक्षा के 12 दिन पूर्व ही परिवहन विभाग की तैयारियां शुरू

- 23 सितंबर से आरटीओ-डीटीओ स्तर पर स्थापित होंगे विशेष कंट्रोल रूम


Media Kesari (मीडिया केसरी)


जयपुर, 14 सितंबर। परिवहन आयुक्त  महेंद्र सोनी ने 26 सितंबर को होने वाली रीट परीक्षा-2021 में अभ्यार्थियों के लिए सुगम और दुर्घटना रहित परिवहन व्यवस्था की तैयारियों के लिए मंगलवार को बैठक ली। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेशभर के प्रादेशिक और जिला परिवहन अधिकारियों से दो घंटे तक मंथन किया। सोनी ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में जिस तरह ऑक्सीजन परिवहन के लिए टैंकरों का सुव्यवस्थित संचालन किया गया, उसी तरह अब रीट परीक्षा में बसों का सफल संचालन सुनिश्चित करना हैं।

Marathon meeting in the Transport Department regarding the preparations for REET Exam 2021 RTO jaipur mahendra soni pratap khachariyawas


 सोनी ने सभी आरटीओ को निर्देश दिए कि अपने क्षेत्र के सभी डीटीओ और निरीक्षकों के साथ बैठक कर तैयारियों को जल्द से जल्द अंतिम रूप दिया जायें। उन्होंने कहा कि परीक्षा में लगभग 16 लाख 75 हजार अभ्यार्थी शामिल हो सकते हैं। प्रदेश में 200 स्थानों पर 4 हजार से अधिक सेंटर हैं। इसलिए सभी परिवहन अधिकारी ऑनरशिप रखते हुए कार्य करें। अभ्यार्थियों को आवश्यक जानकारी देने के लिए प्रेस नोट भी जारी करें।


 पर्याप्त संख्या में उपलब्ध है परिवहन साधन

 सोनी ने बताया कि राजस्थान रोडवेज की 3500 बसें हैं, जिनमें रैगुलर यात्रियों को भी सफर कराना हैं। उन्होंने बताया कि बैठक में सामने आया है कि प्रदेश में सभी जगहों पर निजी बसों, टैक्सी और रेल के द्वारा सफर कराने की पर्याप्त व्यवस्था हैं।  


23 सितंबर से संचालित होंगे कंट्रोल रूम

 सोनी ने सभी आरटीओ-डीटीओ को अपने क्षेत्रों में परिवहन व्यवस्था के लिए कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 23 सितंबर से कंट्रोल रूम शुरू किए जायें। सभी अधिकारी अपने जिला प्रशासन, रेलवे, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अधिकारियों, टैक्सी, सिटी बस ऑपरेर्ट्स यूनियन, संचालकों से समन्वय बनाकर अभ्यार्थियों को बिना व्यवधान के यात्रा कराना सुनिश्चित करें।

Marathon meeting in the Transport Department regarding the preparations for REET Exam 2021 RTO jaipur mahendra soni pratap khachariyawas


बस, रेल की छत पर यात्रा को रोका जाएं

 सोनी ने बैठक में निर्देश दिए कि एक भी व्यक्ति बस या रेल की छत पर बैठकर यात्रा नहीं करें। इसकी सुनिश्चितता की जाएं। बैठक में उपस्थित राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अधिकारियों को अपने बस स्टैंड पर इस तरह के अनाउंसमेंट कराकर समझाइश कराने के निर्देश दिए।

 

बड़े शहरों में डायवर्जन भी विकल्प

 सोनी ने कहा कि जिन शहरों में ज्यादा अभ्यार्थी आ-जा रहे हैं, वहां पर जिला प्रशासन से समन्वय बनाकर बसों का डायवर्जन किया जा सकता है। इससे शहर में जाम की स्थिति नहीं बनेगी।


आयुक्त ने अभ्यर्थियों से की अपील

 सोनी ने अभ्यार्थियों से अपील की है कि सभी के लिए पर्याप्त परिवहन संसाधन उपलब्ध है। फिर भी अभ्यर्थी असुविधा से बचने के लिए संभव हो तो परीक्षा के दिन से एक-दो दिन पूर्व और एक-दो दिन बाद यात्रा करें। चालक-परिचालक द्वारा दी गई जानकारी और सलाह को मानें। बस स्टैंडों पर व्यवस्था संभाल रहे परिवहनकर्मी, पुलिसकर्मियों और अन्य स्वयंसेवकों द्वारा दिए जाने वाले दिशा-निर्देश को मानकर सफल परिवहन संचालन में योगदान देवें।  

इस मैराथन बैठक में मुख्यालय पर अपर परिवहन आयुक्त  आकाश तोमर, आर.सी. यादव, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी, जयपुर  राकेश शर्मा, राजस्थान रोडवेज से कार्यकारी निदेशक  लोकेश कुमार सहित अन्य अधिकारी और वीसी के जरिए प्रदेश के सभी आरटीओ-डीटीओ उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments