एकजुटता व संगठित भावना के साथ आगे बढ़ें- राकेश गुप्ता (कैलेंडर हाउस वाले)
सैंकड़ों अग्रबंधु हुए शामिल
विभिन्न श्रेणियों में प्रतिभावान अग्रबन्धुओं का किया गया सम्मान
मीडिया केसरी (Media Kesari)
Jaipur
08 नवंबर,2022
जयपुर (राजस्थान)- रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ श्री अग्रवाल समाज संस्था, जवाहर नगर संभाग (Shri Agrawal Samaj Sanstha Jawahar Nagar), जयपुर ने रविवार को जनोपयोगी केंद्र सेक्टर 4 जवाहर नगर मे दीपावली स्नेह मिलन एवं अन्नकूट महोत्सव मनाया।
संस्था के महामंत्री रामचंद्र नीमूचाणिया ने बताया कि कार्यक्रम में सात सौ से अधिक महिला पुरुष अग्रबन्धु उत्साह के साथ अन्नकूट महोत्सव में सम्मिलित हुए।
एकजुटता व संगठित भावना के साथ आगे बढ़ें - राकेश गुप्ता
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राकेश गुप्ता (कैलेंडर हाउस वाले) ने समाज के लोगों से आपस में एकजुटता व संगठित भावना से आगे बढ़ने एवं एक-दूसरे के सुख-दुःख में भागीदार बनने का आह्वान किया।
कई गणमान्य लोग रहे मौज़ूद
समारोह की अध्यक्षता के.सी बंसल ने की ।मुख्य अतिथि राकेश गुप्ता (कैलेंडर हाउस वाले), विशिष्ट अतिथि अशोक परनामी, पूर्व विधायक, पार्षद नीरज अग्रवाल, महेश कलवानी, स्वाति परनामी, संस्था अध्यक्ष सुरेश चंद्र जिंदल, उपाध्यक्ष इंद्र कुमार गुप्ता, प्रभु दयाल गोयल, अर्चना सिंघल, माया अग्रवाल, राकीशा अग्रवाल, सरोज बोहरा, सुरेंद्र जैन,विपिन अग्रवाल, आशुतोष मित्तल, विकास अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, डॉ तनुज राजवंशी, योगेश गोयल, प्रमोद बंसल, उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें- यदि आप भी इस तरह खड़े होते हैं तो हो जाएं सावधान ! सही पॉश्चर से बॉडी को रखें फिट ! How to stand properly
सभी गणमान्य अतिथियों ने अपने-अपने वक्तव्य में सभी को साथ लेकर चलने व समाज को आगे बढ़ाने में अपना योगदान देने की बात कही।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मन मोहा
विद्यालयी छात्राओं व बच्चों द्वारा नृत्य रूप में गणेश वंदना,लोकनृत्यों आदि की प्रस्तुति दी गई जिसने दर्शकों का मन मोह लिया।
नन्ही बच्ची द्वारा रामायण को संक्षिप्त रूप में कविता के रूप में जब सुनाया गया तो सभी ने ख़ूब दाद दी।
तीन श्रेणियों में प्रतिभावान अग्रबन्धुओं का हुआ सम्मान
कार्यक्रम में वृद्धजनों (वरिष्ठ नागरिक) का सम्मान, प्रतिभाशाली विद्यार्थी छात्र-छात्राओं का सम्मान एवं विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त समाजसेवी सदस्यो को आइकॉन अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम संचालन सुशील अग्रवाल, परविंदर बिंदल ने किया। समारोह संयोजक महेंद्र गुप्ता, कैलाश गोयल ने उपस्थित अग्रबंधुओ को अन्नकूट प्रसादी जीमने का आग्रह कर कार्यक्रम में उपस्थिति के लिए आभार जताया।
0 Comments