Ambedkar Jayanti 2023 Nawalgarh News- सर्वसमाज के गणमान्य लोगों के बीच सम्पन्न हुआ डॉ.भीमराव अंबेडकर पुष्पांजलि कार्यक्रम

देखा गया

Media Kesari

Nawalgarh (Rajasthan)


नवलगढ़(राजस्थान)- डॉ.भीमराव अंबेडकर  की 132 वीं जयंती के अवसर पर बिरोल रोड स्थित खटिकांन बगीची में पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के संयोजक कमल किशोर पंवार ने बताया कि सर्वसमाज के लोगों का ये तीसरा सम्मेलन है,इस कार्यक्रम को करने का मुख्य उद्देश्य सामाजिक समरसता का संदेश जन - जन तक पहुंचना है।

कार्यक्रम का विधिवत् उद्घाटन भारत माता और डॉ अम्बेडकर के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

नवलगढ़(राजस्थान)- डॉ.भीमराव अंबेडकर  की 132 वीं जयंती के अवसर पर बिरोल रोड स्थित खटिकांन बगीची में पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक कमल किशोर पंवार ने बताया कि सर्वसमाज के लोगों का ये तीसरा सम्मेलन है,इस कार्यक्रम को करने का मुख्य उद्देश्य सामाजिक समरसता का संदेश जन - जन तक पहुंचना है। कार्यक्रम का विधिवत् उद्घाटन भारत माता और डॉ अम्बेडकर के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। काव्य गीत..कोई चलता पद चिन्हों पर कोई पद चिन्ह बनाता है... एडवोकेट  सुमित रूंथला ने गाया।


काव्य गीत..कोई चलता पद चिन्हों पर कोई पद चिन्ह बनाता है... एडवोकेट  सुमित रूंथला ने गाया।

कार्यक्रम के अध्यक्ष के डी यादव,मुख्य अतिथि थानाधिकारी विनोद सांखला,मुख्य वक्ता प्रो गिरधारी लाल,विशिष्ठ अतिथि रामकुमार सिंह राठौड़ ,भामाशाह बाबूलाल तोसावडा तथा विश्वनाथ जोशी मंचस्थ रहे।

कार्यक्रम के अध्यक्ष के डी यादव,मुख्य अतिथि थानाधिकारी विनोद सांखला,मुख्य वक्ता प्रो गिरधारी लाल,विशिष्ठ अतिथि रामकुमार सिंह राठौड़ ,भामाशाह बाबूलाल तोसावडा तथा विश्वनाथ जोशी मंचस्थ रहे।  अतिथियों का एडवोकेट विनोद घुघरवाल ,पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी दीपचंद पंवार,मुरली मनोहर चोबदार ,प्रधानाचार्य रामावतार सबलानियां ,सामाजिक कार्यकर्ता कमल किशोर पंवार और सीताराम घोडेला ने पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया।


अतिथियों का एडवोकेट विनोद घुघरवाल ,पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी दीपचंद पंवार,मुरली मनोहर चोबदार ,प्रधानाचार्य रामावतार सबलानियां ,सामाजिक कार्यकर्ता कमल किशोर पंवार और सीताराम घोडेला ने पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया।

यह भी पढ़ें- Ambedkar Jayanti 2023 Nawalgarh News - 132 दीप प्रज्वलित कर डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर की मनाई जयंती,निकाली प्रकाश यात्रा

इस मौके पर नव नियुक्त थानाधिकारी विनोद सांखला का सर्वसमाज की ओर से माला,साफा, मुमेंटो और बाबा साहेब की फोटो देकर अभिनंदन किया गया।

पुष्पांजलि कार्यक्रम के सहसंयोजक मुरली मनोहर चोबदार और धर्मेंद्र गढ़वाल ने बताया कि इस अवसर पर सामाजिक सरोकारों से जुड़े विशिष्ट जनों शिक्षाविद गंगाधर सुंडा (सामाजिक सरोकारों),,सेवानिवृत अध्यापक सुरेश जांगिड़(सांस्कृतिक सरोकारों),,एडवोकेट विनोद घुघरवाल(समाज सेवा),,जमादार पुरुषोत्तम वाल्मीकि(कोरोना महामारी में सेवा),सत्यनारायण पाटोदिया (गौ भक्त),श्याम सुंदर नायक(सामाजिक समरसता),दीनानाथ रूंथला (देश सेवा),द्वारका प्रसाद सोनी (सामाजिक सहभागिता),सवाई सिंह जगुका (जरूरतमंद विद्यार्थियों की मदद) हेतु सर्व समाज की ओर से मंचासीन अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।

थानाधिकारी विनोद कुमार सांखला ने अपने वक्तव्य में कहा कि सर्वसमाज ने आज मेरा सम्मान किया है मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि अपनी जिम्मेदारियों पर खरा उतरूंगा और सदैव सभी के लिए सुलभ रहूंगा।  विशिष्ट अतिथि रामकुमार सिंह राठौड़ ने कहा कि आज देश में ऐसी ताकतें पनप रही हैं जो समाज की एकता को तोड़ना चाहती हैं,हम सब भारत माता के बेटे हैं,ये देश हम सब का है।हमारी आपसी समस्याओं का हम सब मिल बैठकर हल खोजेंगे,इसके लिए ये पहल बहुत ही सराहनीय है।  इस मौके पर ठा.आनंद सिंह,डॉ.दया शंकर जांगिड़,


कार्यक्रम के व्यवस्थापक अशोक सैनी ने बताया कि इस मौके पर सामाजिक सरोकारों से जुड़े युवा श्रवण कुमार सांखला,संपत पंवार,नवरंग बागड़ी,हरिराम बागड़ी, सत्य नारायण पंवार,जयपाल दायमा,बलराम सैनी,आयुष सैनी,विक्रम शर्मा,नरेश बागड़ी,आशीष दायमा,मनीष गढ़वाल, सत्य नारायण सैनी का अतिथियों द्वारा पुष्पहार पहनाकर सम्मान किया गया।

कार्यक्रम के दौरान सामाजिक सरोकारों में उत्कृष्ट कार्य करने पर सामाजिक कार्यकर्ता कमल किशोर पंवार का गायत्री विद्यापीठ परिवार की ओर से प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार दायमा ने मंचस्थ अतिथियों के द्वारा माला पहनाकर,साफा और प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

मुख्य वक्ता ने बाबा साहेब अंबेडकर का जीवन परिचय करवाते हुए बताया कि बाबा साहेब का बाल्यकाल से ही  जीवन संघर्षमय रहा,वे विश्व के महानतम लोगों में से एक थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन वंचित और पीड़ित समाज के उत्थान में लगा दिया, हमें बाबा साहेब के पद चिन्हों पर चलकर देश और समाज के लिए योगदान देना चाहिए।

थानाधिकारी विनोद कुमार सांखला ने अपने वक्तव्य में कहा कि सर्वसमाज ने आज मेरा सम्मान किया है मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि अपनी जिम्मेदारियों पर खरा उतरूंगा और सदैव सभी के लिए सुलभ रहूंगा।

मुख्य वक्ता ने बाबा साहेब अंबेडकर का जीवन परिचय करवाते हुए बताया कि बाबा साहेब का बाल्यकाल से ही  जीवन संघर्षमय रहा,वे विश्व के महानतम लोगों में से एक थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन वंचित और पीड़ित समाज के उत्थान में लगा दिया, हमें बाबा साहेब के पद चिन्हों पर चलकर देश और समाज के लिए योगदान देना चाहिए।

विशिष्ट अतिथि रामकुमार सिंह राठौड़ ने कहा कि आज देश में ऐसी ताकतें पनप रही हैं जो समाज की एकता को तोड़ना चाहती हैं,हम सब भारत माता के बेटे हैं,ये देश हम सब का है।हमारी आपसी समस्याओं का हम सब मिल बैठकर हल खोजेंगे,इसके लिए ये पहल बहुत ही सराहनीय है।

इस मौके पर ठा.आनंद सिंह,डॉ.दया शंकर जांगिड़, डॉ.जेपी कड़वासरा, प्रधानाचार्य रामावतार सबलानिया, रामनिवास सैनी,योगेंद्र मिश्रा,प्रो. डी पी शर्मा,स्टेशन मास्टर ओम प्रकाश सैनी, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी दीपचंद पंवार,भंवरलाल तोसावडा, रतन कुमावत,के एम त्रिपाठी,सीताराम घोडेला,बाबूलाल शर्मा,विकास टांक,गोवर्धन सिंह राजगुरु, सुनील सांभरा,मदन सांखला,नंदलाल सोनी,राम मोहन सेकसरिया,राजेंद्र जोया,रमेश महीच,राम स्वरूप घूघरवाल,रामलाल रोलन, करण वाल्मीकि, हरि सिंह सोलंकी,अरविंद आशीवाल, मिंतर पंवार,निवास सांखला सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

समापन से पूर्व सामूहिक राष्ट्रगान गाया गया तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।

Post a Comment

0 Comments