Media Kesari
Nawalgarh (Rajasthan)
नवलगढ़ (राजस्थान)- एसोसियेशन ऑफ अलायन्स क्लब्स इन्टरनेशनल (Association of Alliance Clubs International) प्रांत 124 के अलायन्स क्लब बालाजी की कार्यकारिणी का चुनाव सर्व सम्मति से सम्पन्न हुआ।
चुनाव प्रक्रिया के दौरान पूर्व अंतर्राष्ट्रीयअध्यक्ष डाॅ दयाशंकर जांगिड, प्रांतपाल जगदीश प्रसाद जांगिड व पीआरओ सुरेन्द्र ख्यालिया व मल्टीपल सेक्रेटरी पीरामल दायमा मौजूद रहे।
अलायन्स क्लब बालाजी के नवनिर्वाचित पदाधिकारीगण में अध्यक्ष योगेश सोनी (बड़वासी), उपाध्यक्ष डाॅ सुमन कुलहरी गढ़वाल,सचिव ओमप्रकाश ढाका बड़वासी,सह सचिव लालचंद सैनी, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार बिरोलिया,सह कोषाध्यक्ष श्याम सिंह तंवर,पीआरओ सुभाष मील बड़वासी, एक्टिविटी चेयरमेन नेमीचंद चोबदार,चेरिटी चेयरमेन सीताराम घोडेला, मेंबरशिप चेयरमेन सरदारा राम बड़वासी निदेशक डाॅ अंजु शर्मा, डाॅ ताराचंद सैनी,क्षमा शाह,जे पी सैनी,मनोज सोनी आदि को क्लब के विभिन्न पदो की ज़िम्मेदारी दी गई है।
यह भी पढ़ें- समाजसेवी स्व. श्रीगोपाल झुंझुनूवाला की स्मृति में अलायंस क्लब नवलगढ द्वारा एनीमिया (खून की कमी) निवारण शिविर में 81 महिलायें लाभान्वित
क्लब अध्यक्ष योगश सोनी ने बताया कि हम लोग नेत्र चिकित्सा शिविर,एनिमीया नियंत्रण शिविर में सहयोग ,बेटी बचाओ बेटी पढाओ मे भागीदारी,नवलगढ को गोल्डन सिटी बनाने में, शिक्षा मे सहयोग, वृक्षारोपण आदि कार्यक्रमों में सहयोग देंगे तथा प्रांतीय कार्यक्रम व अन्य धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित करेंगे।
0 Comments